‘कांटा लगा गर्ल’ और ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं। ‘कांटा लगा’ गाने से इंटरनेट पर धूम मचाने वाली शेफाली जरीवाला का निधन 42 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ। एक्ट्रेस की मौत से उनके पति और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स भी सदमे में हैं और नम आंखों से उन्हें याद कर रहे हैं। एक्ट्रेस जिस सोसाइटी में रह रही थी उसके वॉचमैन और पुलिस का पहला बयान भी सामने आ गया है। उसने कहा कि रात 10 बजे उसने शेफाली की तबीयत खराब होने की वजह से उनके पति पराग के लिए बिल्डिंग का गेट खोला। फिर रात 1 बजे मैडम की मौत की खबर आई। शेफाली के अचानक निधन से परिवार में शोक है। दोस्तों और फैंस को यकीन नहीं हो रहा है कि अब शेफाली इस दुनिया में नहीं रहीं।
मौत कार्डियक अरेस्ट से ही हुई है, इसके लिए शेफाली के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रात को तबीयत बिगड़ने के बाद शेफाली के पति पराग त्यागी उन्हें मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल लाये थे जहां डॉक्टरों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक इंटरव्यू में शेफाली जरीवाला ने खुलासा किया था कि वह 15 साल की उम्र से मिर्गी से पीड़ित थीं। शेफाली ने कहा था कि “कांटा लगा करने के बाद, लोगों ने मुझसे पूछा कि मैं ज़्यादा काम क्यों नहीं करती? अब मैं कह सकती हूं कि मिर्गी के दौरे की वजह से ही मैं ज़्यादा काम नहीं कर पाती थी। मुझे नहीं पता था कि मुझे अगला दौरा कब पड़ेगा…’।
सामने आया पुलिस का बयान
शेफाली की मौत के मामले में अब मुंबई पुलिस का भी विस्तृत बयान सामने आया है। इसमें पुलिस ने बताया कि शेफाली जरीवाला की 42 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई। वह मुंबई के अंधेरी इलाके में रहती थीं। उनके परिवार के सदस्य कल देर रात उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे थे और वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुंबई पुलिस को कल रात करीब 1 बजे सूचना मिली। कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। मुंबई पुलिस के अधिकारी ने एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी का बयान दर्ज किया है। पराग के घर पर ही उनका बयान दर्ज किया गया है। शेफाली के मौत के मामले में पुलिस ने अभी तक 4 लोगों—उनके रसोइया, ड्राइवर आदि का बयान लिया है।