लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग के बाद छपरा में हुई हिंसा के सिलसिले में चुनाव आयोग ने बड़ा ऐक्शन लेते हुए सारण के एसपी को हटा दिया है। चुनाव बाद हुई हिंसा में पहले ही नगर थाने के एसएचओ को निलंबित किया जा चुका था, अब सारण एसपी गौरव मंगला का तबादला कर पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है। उनकी जगह मुजफ्फरपुर के रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष को सारण का नया एसपी नियुक्त किया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर बिहार सरकार के गृह विभाग ने आज इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। मालूम हो कि 20 मई को सारण संसदीय चुनाव के लिए मतदान के दौरान नगर थाना क्षेत्र के भिखारी चौक स्थित बड़ा तेलपा के मतदान केंद्र पर राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के पहुंचने के बाद राजद और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी। इसके अगले ही दिन यानी 21 मई की सुबह दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच फिर तनाव बढ़ गया। देखते ही देखते मामला खूनी खेल में बदल गया। भिखारी ठाकुर चौक पर गोलीबारी हुई। इसमें राजद के तीन कार्यकर्ताओं को गोली लग गई। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई।