सहरसा से पटना जा रही कोसी एक्सप्रेस में आज शनिवार की सुबह एक एसी बोगी से अचानक धुआं उठने लगा जिससे अफरातफरी मच गई। घटना पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा—मानसी रेलखंड की है जहां पटना जा रही कोसी एक्सप्रेस के एसी कोच में पुरैनी-गोरगामा स्टेशनों के बीच अचानक धुआं भरने लगा। इससे यात्री डर गए और ट्रेन चेन पुलिंग कर रोका गया। इसके बाद यात्रियों ने समझदारी दिखाते हुए मामले की जानकारी गार्ड और ड्राइवर को दी। इसके बाद फौरन रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे जिससे बड़ा हादसा टल गया। रेलवे ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से ट्रेन निर्धारित समय से 20 मिनट की देरी से आज सुबह चली थी। सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन सुबह 4:35 में पहुंची और 4:49 में प्लेटफार्म से रवाना हुई। कुछ ही दूरी पर ट्रेन गौरगामा ढाला के पास होम सिग्नल के समीप पहुंची तो अचानक ट्रेन के एसी बी-1 कोच में धुआं भर गया। यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी। धुएं से घबराए यात्री तुरंत दूसरे कोच में चले गए। जांच में एसी बोगी के बैटरी में आई खराबी के कारण आग लगने का कारण सामने आया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने कहा कि एसी बोगी की बैटरी में खराबी आ जाने की वजह से धुआं निकला था।
इस पूरी घटना के दौरान ट्रेन करीब 40 मिनट तक होम सिग्नल पर खड़ी रही। ट्रेन कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल कर किसी तरह आग पर काबू पाया और स्थिति को नियंत्रित किया। घटना के बाद एसी कोच में अंधेरा छा गया और एसी ने काम करना बंद कर दिया। यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसी कोच की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई और यात्रियों को दूसरे कोच में स्थानांतरित किया गया। इसके बाद अगले स्टेशन कोपरिया स्टेशन पर ट्रेन को लगभग आधा घंटे तक रोका गया। सबसे अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई और ना ही कोई नुकसान हुआ।