कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की नौकरी दो, पलायन रोकों पदयात्रा का आज अंतिम दिन है। आज वे पटना में मुख्यमंत्री आवास तक पदयात्रा करेंगे। उनकी इस पदयात्रा में कांग्रेस के बड़े नेता सचिन पायलट भी शामिल हो रहे हैं। पदयात्रा शुरू करने से पहले कांग्रेस की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिन पायलट ने राजद के सीएम फेस तेजस्वी यादव को तगड़ा झटका देते हुए कहा कि आरजेडी के साथ गठबंधन में कांग्रेस विधानसभा चुनाव लड़ेगी। लेकिन सीएम कौन होगा यह बहुमत आने के बाद ही तय होगा। सचिन पायलट ने नीतीश सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के नौजवानों को पलायन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इस पर रोक लगनी चाहिए। बिहार के लोग गरीबी, लाचारी और अविश्ववास के कारण रोजी रोटी के जुगाड़ में दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं।
सचिन पायलट ने कहा कि नीतीश कई वर्षों से मुख्यमंत्री हैं, लेकिन उन्होंने कुछ काम युवाओं के लिए नहीं किया।
लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने मोदी सरकार का समर्थन किया है और उनके समर्थन से ही केंद्र सरकार चल रही है। कम से कम वे इसके बदले में बिहार के युवाओं के लिए 10-20 लाख नौकरी ही मांग लेते तो करोड़ों मजबूर और गरीब युवाओं का कल्याण हो जाता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ‘पलायन रोको नौकरी दो’ पदयात्रा का उद्देश्य है कि पलायन को रोका जाए। बेरोजगारी खत्म की जाए। नौकरी के नाम पर बिहार के युवाओं को लाठी मिलती है। बिहार के नौजवान मजबूरी में पलायन करते हैं।
सचिन पायलट ने कहा कि यहां शिक्षा-व्यवस्था भी चौपट है। आए दिन परीक्षाओं का पेपर लीक होता है। सरकार को युवाओं की कोई चिंता नहीं है। बिहार के लाखों युवा अपनी संभावनाओं को खत्म होता देख दूसरे राज्यों में जा रहे हैं। नीतीश कुमार से हमारा सवाल है कि क्या वे दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री से बोलेंगे कि बिहार के युवाओं को नौकरी दीजिए? प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के साथ बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम, सुप्रिया श्रीनेत के अलावा पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद रहे। इस मौके पर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि ‘पलायन रोको नौकरी दो’ पदयात्रा का आज 26वां दिन है और इसका पहला चरण आज समाप्त होगा।