राजद नेत्री और MLC उर्मिला ठाकुर ने मुजफ्फरपुर में लालू यादव पर एक अजीबोगरीब बयान दिया है। राजद एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने कहा कि—‘शिव के बाद अगर कोई दूसरा जिंदा भगवान हैं, तो वो लालू यादव हैं। उर्मिला ठाकुर ने कहा कि उनके पिता दाढ़ी बनाने का काम करते थे। उस दाढ़ी बनाने वाले की बेटी को विधान मंडल के सदन की कुर्सी पर बैठाने वाला कोई भगवान ही हो सकता है और यह काम लालू यादव ने किया। मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में पहुंची MLC उर्मिला ठाकुर ने भगवान भोलेनाथ से लालू प्रसाद की तुलना करते हुए कहा कि एक भगवान शिव थे और दूसरा कलयुग में जिंदा भगवान लालू प्रसाद हैं।
इतना ही नहीं, उर्मिला ठाकुर ने भीष्म पितामह, भगवान कृष्ण और भगवान पुरुषोत्तम राम से भी लालू की तुलना करते हुए कहा कि जैसे इनका स्थान कोई नहीं ले सकता, वैसे ही लालू प्रसाद का स्थान कोई नहीं ले सकता। उर्मिला ठाकुर ने लालू प्रसाद को राजनीति का भीष्म पितामह करार दिया। उन्होंने कहा कि बहुत सारे पुरुष पैदा हुए, लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम राम का स्थान कोई नहीं ले पाया। बहुत सारे MLA, MP, मंत्री, राज्यपाल, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति पैदा हुए, लेकिन लालू लालू प्रसाद का स्थान कोई नहीं ले पाया है और न ही ले पाएगा। उर्मिला ठाकुर ने इशारों में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 1990 से पहले जो लोग सत्ता में थे, अब सत्ता में कभी नहीं आएंगे।
इस कार्यक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उर्मिला ठाकुर कहती दिख रही हैं कि—’मेरे पिता 5 किलो अनाज पर दाढ़ी बनाने का काम करते थे। आज उनकी बेटी को किसी ने MLC बनाने का काम किया तो वो लालू यादव हैं। उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। जहां RJD समर्थकों ने इसे श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक बताया, वहीं विपक्षी दलों ने इसे राजनीतिक चाटुकारिता की चरम सीमा कहा है। भाजपा और जदयू नेताओं ने इस बयान को धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करार देते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। जदयू और भाजपा ने इस बयान को चापलूसी करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। उर्मीला ठाकुर बेगूसराय की रहने वाली हैं और वह शुरू से ही राजद से जुड़ी रही हैं।