बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं। लेकिन इससे पहले ही राज्य का सियासी पारा बढ़ने लगा है। अब जैसे ही राजद चीफ लालू यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव ने 2025 का विधानसभा चुनाव महुआ सीट से लड़ने की इच्छा जताई है, राजद के मौजूदा महुआ विधायक मुकेश रौशन की नींद हराम हो गई है। आज सोमवार को तो उनका सब्र इस कदर टूटा की वे पटना में बीच सड़क मीडिया के सामने फूट—फूटकर रो पड़े। दरअसल मुकेश रौशन को खुद के बोरोजगार होने का डर सता रहा है। अब तेज प्रताप के आगे पार्टी उन्हें महुआ से फिर टिकट थोड़े देगी। ऐसे में मुकेश रौशन आज जब मीडिया के सामने आये तो वे अपने सियासी भविष्य की चिंता में भावुक होकर रो पड़े।
खेत थोड़े जोतेंगे, हम भी डॉक्टर हैं…
राजद के महुआ विधायक मुकेश को आज पटना में फूट-फूटकर रोते देखा गया। लालू के बड़े लाल तेज प्रताप के इसबार महुआ सीट से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद मुकेश ने मीडिया से कहा कि पार्टी हमें कहेगी कि हमें खेत में हल चलाना है तो जाकर खेत में हल चलाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम भी डॉक्टर हैं। खेत थोड़े ही जोतेंगे। डॉक्टरी करके जनता की सेवा करेंगे। लोकतत्र में जनता मालिक है। क्लिनिक चलायेंगे। जनता की सेवा का बहुत मौका मिलेगा। पार्टी का जो निर्णय होगा, वह सर्वमान्य है। तेज प्रताप जी बिहार में जहां से चाहें, वहां से चुनाव लड़ सकते हैं। हम राजद के सच्चे कार्यकर्ता हैं। मैं जो हूं, वो लालू यादव जी की बदौलत हूं। मेरे लिए उनका फैसला सर्वोपरी है।
हसनपुर से विधायक हैं तेजप्रताप यादव
मालूम हो कि कल रविवार को हाजीपुर में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन के दौरान तेज प्रताप यादव ने यह कहकर खलबली मचा दी कि वे 2025 का विधानसभा चुनाव हसनपुर की जगह महुआ सीट से लड़ेंगे। तेज प्रताप यादव ने 2020 में समस्तीपुर की हसनपुर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था और 21 हजार 139 वोटों से जीत हासिल की थी। इससे पहले 2015 में तेज प्रताप ने वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और 28155 वोटों से जीत हासिल की थी। वे महुआ में किए गए अपने विकास कार्यों और जनता के आग्रह को अपनी इस नई इच्छा का कारण बता रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे महुआ से चुनाव लड़ना चाहते हैं क्योंकि यह उनका पुराना विधानसभा क्षेत्र है और उन्होंने वहां काफी काम किया है। उन्होंने महुआ में मेडिकल कॉलेज और सड़कों के निर्माण जैसे विकास कार्यों का जिक्र किया। साथ ही, उन्होंने कहा कि जनता उन्हें वापस बुला रही है।