महागठबंधन में सीट बंटवारे पर मचे घमासान के बीच विधानसभा चुनाव के लिए RJD ने अपने 143 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। सूची में इसबार राजद ने सामाजिक समीकरणों का ध्यान रखा है। पहली सूची के कुल 143 उम्मीदवारों में 24 महिला और 18 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे, जबकि पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को मधेपुरा से टिकट मिला है। राजद ने इसबार बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को मोकामा से अपना उम्मीदवार बनाया है। राजद ने इस सूची में कुटूंबा विधानसभा क्षेत्र में किसी को टिकट नहीं दिया है। माना जा रहा है इससे कांग्रेस ने राहत की सांस ली होगी क्योंकि इस सीट पर महागठबंधन के दोनों ही दलों के बीच खींचतान चल रही थी।
तेजस्वी समेत कौन कहां लड़ रहा, देखें लिस्ट
राजद की घोषित लिस्ट में अनुभवी नेता उदय नारायण चौधरी को सिकंदरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इस लिस्ट से यह भी जाहिर होता है कि पार्टी ने पिछली बार की तुलना में सीटों की संख्या थोड़ी कम रखी है। लेकिन राजद की इस सूची के जारी होते ही ‘इंडिया’ गठबंधन के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान भी खुलकर सामने आ गई है। गठबंधन में शामिल प्रमुख दलों के बीच कुछ सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है, जिसके कारण वहां दोस्ताना लड़ाई की स्थिति बन गई है। RJD ने आधिकारिक तौर पर कांग्रेस के लिए 55 सीटें छोड़ी थीं, लेकिन खबर है कि कांग्रेस लगभग 65 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। कांग्रेस ने अब तक 60 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है और बाकी सीटों पर घोषणा का इंतजार है।
कांग्रेस से टकराव की राह पर राजद
RJD की सूची से पता चला है कि पार्टी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के सामने भी उम्मीदवार नहीं उतारा है।मगर कम से कम चार सीटों (नरकटियागंज, लालगंज, वैशाली, और कहलगांव) पर RJD और कांग्रेस दोनों ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। यह उन सीटों पर सीधा टकराव पैदा करता है जहां दोनों दल एक ही गठबंधन के तहत हैंं। वैशाली में कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुशवाहा और आरजेडी प्रत्याशी संजीव कुमार आमने-सामने हैं। लालगंज में कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य कुमार और आरजेडी प्रत्याशी शिवानी शुक्ला एक-दूसरे के खिलाफ हैं। सिकंदरा में भी कांग्रेस प्रत्याशी विनोद चौधरी और आरजेडी प्रत्याशी उदय नारायण चौधरी आमने-सामने हैं। कहलगांव सीट पर अभी ‘वेट एंड वॉच’ की स्थिति है। यहां प्रवीण कुशवाहा और आरजेडी प्रत्याशी रजनीश आनंद आमने-सामने हैं।