बिहार में बेलगाम अपराधियों ने आग गुरुवार की सुबह—सुबह मुंगेर में राष्ट्रीय जनता दल के एक बड़े नेता और प्रदेश महासचिव पंकज यादव को गोली मार दी। राजद महासचिव पंकज यादव मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है।
छाती में लगी तीन गोलियां
घटना मुंगेर के सफियासराय थाना क्षेत्र की है। यहां जब RJD नेता मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी। बताया जाता है कि पंकज यादव बुरी तरह से घायल हुए हैं और अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पंकज यादव को गोली क्यों मारी गई।
घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि आरजेडी नेता की छाती में 3 गोलियां लगी हैं। गोलीबारी के बाद अपराधी तुरंत मौके से फरार हो गए। इधर आरजेडी ने अपने नेता पर फायरिंग को लेकर बिहार सरकार पर जबर्दस्त हमला किया। राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने सवाल उठाया है कि ये किस तरह का शासन और सुशासन है। उन्होंने कहा कि यूपी और बिहार के हालात में ज्यादा फर्क नहीं बचा है। बिहार में अपराधी हावी हैं और उनमें सरकार का डर खत्म हो चुका है।