आरजेडी ने अपना नया चुनावी एंथम लॉन्च कर दिया है। इसे राजद नेता तेजस्वी यादव ने लॉन्च किया। इसके बाद तेजस्वी अपनी बिहार यात्रा पर जहानाबाद निकल गए जहां से उनकी बिहार यात्रा आज से शुरू हुई। तेजस्वी ने बताया कि आज जहानाबाद में पहला कार्यक्रम होगा। उसके बाद सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में कार्यक्रम होगा। यात्रा पर निकलने से पहले उन्होंने पार्टी के चुनावी गीत को जारी करते हुए कहा कि एनडीए शासन में युवाओं की घोर उपेक्षा की गई है। लेकिन उनकी पार्टी युवाओं को रोजगार से लेकर उनकी सभी समस्याओं को काफी तरजीह देती है। यही कारण है कि हमने अपने गीत का भी आधार युवाओं को ही बनाया है।
राजद के चुनावी एंथम की पहली लाइन है—“आई-आई-आई… RJD… आई”। राजद की तरफ से बताया गया कि आम अवाम के बीच राजद का यह गीत जबरदस्त लोकप्रिय हो रहा है। इसमें तेजस्वी यादव की तरफ से जनता को गीत के माध्यम से संबोधित किया गया है। राजद ने कहा कि तेजस्वी का ये नया गाना बिहार की माटी की आवाज है और आने वाले चुनाव में इसे हर गली-मोहल्ले तक यह पहुंचेगा। इस गाने का वीडियो भी लॉन्च किया गया है, जिसमें युवाओं को बढ़-चढ़कर आकर्षित किया गया है। गाने के बोल बहुत आकर्षक हैं- आई-आई-आई RJD…आई।
इस वीडियो में तेजस्वी यादव को युवाओं के साथ दिखाया गया है। वीडियो में युवा पीढ़ी की बात पर जोर देने और उनके अधिकारों की बात बोली जा रही है। इसमें कहा गया कि बिहार का हर युवा मतदाता सभी अधिकारों का हकदार है। उससे जो छीना जाएगा उसकी कीमत देनी होगी। वीडियो में तेजस्वी की रैलियों की भी झलक देखी जा सकती है। वीडियो में तेजस्वी यादव बिहार के लोगों से कहते दिखाई दे रहे हैं कि वे नेता नहीं बल्कि बेटा बनकर प्रदेश के लिए काम करेंगे। इस गाने के जरिए उन्होंने संदेश दिया है कि वे समाज के लोगों को जोड़ना चाहते हैं और सबको सम्मान देना चाहते हैं। साथ ही, सियासत के जुम्लों पर भी अटैक किया है। बिहार के फ्यूचर के लिए तेजस्वी को परफेक्ट सीएम बताया जा रहा है। तेजस्वी ने ये वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है।