विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। मगर आज भी विपक्षी पार्टियों का प्रदर्शन जारी रहा। जहां राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा परिसर में नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं जीविका दीदियों के मानदेय और अन्य मांगों को लेकर माले विधायकों ने भी जमकर नारेबाजी और पोस्टरबाजी की। राजद विधायक महंगाई और राज्य में लगातार बढ़ते अपराध के प्रश्न पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर रहे।
मुह पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा परिसर पहुंचे राजद विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि बिहार में बहार है, गोलियों की बौछार है। जनता महंगाई और बढ़ते अपराधी से त्रस्त हो चुकी है। राजद विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम को राज्य में लगातार हो रहे घोटाले और अपराध नहीं दिखते हैं। वे बस अपने सुशासन का झूठा ढिंढोरा पीट रहे हैं, जबकि राज्य की जनता महंगाई और अपराध से त्रस्त है।
राजद विधायक मुकेश रौशन काली पट्टी के अलावा अपने हाथ में एक तख्ती भी लिये हुए थे। उनके हाथ में लिये तख्ती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्कैच बनी है। साथ ही उस पर एक स्लोगन भी है जिसमें लिखा है, ‘मैं सुशासन बाबू हूं, मैं अंधा हो गया हूं। मुझे कुछ नहीं दिखता है।’ इस बाबत पूछने पर मुकेश रौशन ने बताया कि बिहार में भ्रष्टाचार हो रहा है। लेकिन सुशासन बाबू को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सुशासन बाबू को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।
मुकेश रौशन राष्ट्रीय जनता दल के युवा और तेजतर्रार विधायक हैं। मुकेश रौशन ने महुआ विधानसभा सीट से 2020 में चुनाव जीता और आरजेडी विधायक बने थे। उन्हें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का काफी करीबी माना जाता है। इधर राजद के अलावा माले के विधायकों ने भी विधानसभा परिसर में सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। जीविका दीदियों की मांगों को लेकर माले विधायकों ने सरकार पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। इसबीच जिस तरह कल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा में शराबबंदी और 65 फीसदी आरक्षण को लेकर सत्ता पक्ष पर हमला बोला था, उससे लग रहा है कि आज भी सदन में हंगामा होगा। वक्फ संशोधन विधेयक और स्मार्ट मीटर को लेकर विपक्षी विधायकों के रुख को देखते हुए हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं।