बिल्डर से रंगदारी और उसे धमकी देने के मामले में सरेंडर के बाद राजद विधायक को कोर्ट ने 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब आरजेडी विधायक का अगला ठिकाना पटना का बेऊर जेल होगा। इसबीच जेल जाने से पहले रीतलाल यादव ने कोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए अपने विरोधियों पर कई गंभीर आरोप लगाए। रीतलाल यादव ने कहा- ‘यह पूरी तरह से विरोधियों की साजिश है। हमारी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। हमारी हत्या की साजिश भी रची गई थी। विरोधियों को एके-47 जैसे घातक हथियार मुहैया कराए गए थे। हम जब तक जिंदा है रीतलाल यादव दानापुर से चुनाव लड़ता रहेगा, झुकेगा नहीं।
आरजेडी विधायक रीतलाल यादव पर पिछले दिनों दानापुर के एक बड़े बिल्डर ने रंगदारी मांगने और धमकाने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस लगातार उनकी तलाश में छापामारी कर रही थी और कई ठिकानों पर छापे भी मारे गए थे। इसके बाद आज गुरुवार को राजद विधायक ने अपने भाई और भांजे के साथ व्यवहार न्यायालय के एसीजीएम 5 के कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने के बाद मीडिया से बातचीत में राजद विधायक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को साजिश बताया और कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाने की साजिश रची गई है। रीतलाल ने कहा कि पुलिस उनकी हत्या कराना चाहती है। डर है कि जेल में उनकी हत्या ना कर दी जाए।
रीतलाल ने यह भी कहा कि हाल में पुलिस ने हमारे घर पर जो छापा मारा था, उसका असली मकसद AK47 या AK56 जैसे प्रतिबंधित हथियार उनके घर पर रखकर उन्हें फंसाया जाए। लेकिन मीडिया की सजगता और उनके परिजनों की तत्परता से ऐसा संभव नहीं हो सका। विधायक ने बिल्डर वाले मामले पर कहा कि उन्होंने कुछ गरीब लोगों की जमीन पर निर्माण कर लिया था। हमने पंचायत कर बिल्डर और गरीबों के बीच सुलह करा दी थी। लेकिन बाद में पुलिस और सियासी साजिश के तहत बिल्डर पर दबाव डालकर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया। यह सब मुझे फंसाने और रास्ते से हटाने के लिए किया गया ताकि आगामी चुनाव में वे लाभ उठा सकें।