राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र राय पर एक बार फिर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है। पीड़ित पक्ष ने पटना के पीरबहोर थाने में इस मामले को लेकर मामला दर्ज करवाया है। बिहार सरकार के एक पूर्व मंत्री के करीबी आकाश गौरव ने लिखित आवेदन देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। मामले में पुलिस का कहना है कि वैज्ञानिक अनुसंधान किया जा रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। जांच जो भी सामने आएगा उसके आधार पर पुलिस ऐक्शन लेगी।
फोन पर धमकाया, पटना छोड़कर चले जाओ
जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के एक पूर्व मंत्री के करीबी आकाश गौरव ने पुलिस से शिकायत की है कि उससे फोन पर रंगदारी डिमांड की गई और ऐसा न करने पर उसे धमकाया गया। आकाश गौरव पटना के पीरबहोर थानांतर्गत बिहारी साव लेन में रहता है। अपने लिखित आवेदन में आकाश ने कहा है कि 12 दिसंबर की रात को रूपसपुर थाना के गोला रोड में रहने वाले नागेंद्र राय ने 93045 02790 नंबर से उसे कॉल किया। उसके बाद गाली गलौज शुरू कर दी और धमकाते हुए कहा कि तुम परिवार के साथ पटना छोड़कर बिहार से बाहर चले जाओ और तीन करोड़ रंगदारी दो। अगर तीन करोड़ रुपये नहीं दोगे तो तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मरवा दूंगा। आकाश ने आरोप लगाया कि इस कॉल के दौरान ही आधे घंटे के भीतर नगेंद्र ने मिलने को बुलाया था। लेकिन उस वक्त मैं सिलीगुड़ी में था इसलिए आने में असमर्थता जताई।
अपने गुर्गे घर पर भेजे, गाली-गलौज किया
आकाश ने पुलिस को बताया कि 13 दिसंबर को फिर उसी नंबर से 5-6 बार कॉल आया लेकिन मैंने डर से कॉल नहीं उठाया। इसके बाद नागेंद्र राय ने 13 दिसंबर को 5-7 हथियार बंद अज्ञात लोगों को मुझे जबरन उठाने के लिए मेंरे घर पर भेजा। उसने अपने बदमाशों के फोन से 15 मिनट के अंदर राजेंद्र नगर आने का आदेश दिया। उस दौरान वह मेरे पिता के साथ गाली गलौज भी करता रहा। आकाश ने बताया कि इस घटना के बाद पूरा परिवार सहमा हुआ है। आकाश ने पुलिस को कॉल की रिकॉर्डिंग समेत कई सबूत दे दिए हैं। इधर, केस दर्ज होने के बाद पीरबहोर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।