राहुल गांधी सदन में कांग्रेस की कमान संभालेगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बन सकते है
Loksabha chunav में बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बहुमत तो मिल गया है, लेकिन विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. केंद्र में सरकार के गठन के साथ ही लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा को लेकर चर्चा हो रही है. इस बीच सूत्रों ने बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता (leader of opposition) कांग्रेस नेता राहुल गांधी बन सकते हैं.
सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस में अंदरखाने विचार चल रहा है कि राहुल गांधी सदन में कांग्रेस की कमान संभालें और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनें. जल्द ही कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में लोकसभा में कांग्रेस का नेता तय किया जाना है. इस बीच कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने भी खुलकर राहुल गांधी को विपक्ष के नेता (एलओपी) बनाने की मांग की है.
read also:https://swatvasamachar.com/news/nawada-news-100/
मणिकम टैगोर ने क्या कहा?
मणिकम टैगोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”मैंने अपने नेता राहुल गांधी के नाम पर वोट मांगे हैं. ऐसे में मेरा मानना है कि राहुल गांधी को लोकसभा में कांग्रेस का नेता होना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस के अन्य सांसद भी मेरे जैसा ही सोचते हैं. देखते हैं कि कांग्रेस संसदीय दल क्या फैसला लेता है. हम लोकतांत्रिक दल हैं.’
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए 10 प्रतिशत से अधिक सीटें होना जरूरी होता है. साल 2014 में कांग्रेस ने 44 तो 2019 में 52 सीटें जीतीं थी, लेकिन इस बार पार्टी के हिस्से में 99 सीटें आई है. ऐसे में राहुल गांधी के एलपीओ बनने की सबसे ज्यादा संभावना है.
watch also:https://youtu.be/dU_yukoUyFc?si=QKgIdLBMCruwh0Ym