प्रशासन की अनुमति नहीं होने और धारा 144 लागू होने के बावजूद आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जबरन पैदल ही दरभंगा में आंबेडकर हॉस्टल पहुंच गए। यहां उन्होंने कहा कि मैं आपसे यानी युवाओं से बात करने आया हूं। लेकिन राज्य और केंद्र की डरी हुई सरकार मुझे आपसे बात नहीं करने देना चाहती। बिहार की पुलिस हमें आज रोक रही थी। लेकिन, आपकी शक्ति मेरे साथ थी इसलिए मुझे कोई रोक नहीं पाया। देश के प्रधानमंत्री देश के 90 प्रतिशत गरीब लोगों के खिलाफ हैं। वह सिर्फ पांच से 10 प्रतिशत लोगो के लिए काम करते हैं। इसबीच यूथ कांग्रेस ने पुलिस पर आरोप लगाया कि अंबेडकर छात्रावास सभास्थल से कांग्रेस समर्थक युवाओं को राज्य सरकार के इशारे पर खदेड़ दिया गया। लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं और युवाओं को जगाने का काम करते रहेंगे।
उधर पैदल ही अंबेडकर छात्रावास पहुंचे राहुल गांधी ने युवाओं से कहा कि सरकार आपलोगों पर 24 घंटा अत्याचार कर रही है। आपको बोलने नहीं दिया जा रहा है। आपसे बात करना ही मेरा लक्ष्य है। पिछड़ा वर्ग और अतिपिछड़ा वर्ग के खिलाफ हमेशा षड्यंत्र किया जाता है। हमने केंद्र की सरकार से सही तरीके से जातिगत जनगणना करने की मांग की है। इस देश में आपके लिए कोई जगह नहीं है। लोग आपको रोकना चाहते हैं। देश की सरकार सिर्फ पांच से 10 प्रतिशत लोगों के बीच जाती है।
इसबीच यूथ कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी से संवाद करने अंबेडकर छात्रावास पहुंचे युवाओं को पुलिस ने लाठी-ठंडे की धौंस दिखाकर सभास्थल से खदेड़ दिया है। इंडियन यूथ कांग्रेस के ऑफिशयिल एक्स हैंडल @IYC से पोस्ट किए गए वीडियो में लिखा गया है कि—’दरभंगा में नेता विपक्ष @RahulGandhi जी के ‘शिक्षा न्याय संवाद’ से बौखलाई नीतीश-मोदी सरकार। कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही पुलिस भेजकर कुर्सियां हटाई जा रही है, कार्यक्रम स्थल से छात्रों को धमकाकर लौटाया जा रहा है। क्यों डर लग रहा है नीतीश जी? कहीं दलित-आदिवासी छात्र अगर राहुल गांधी से जुड़ गए, तो आपकी कुर्सी न डोल जाए? ये डर सत्ता के अंत की शुरुआत है। युवाओं की आवाज़ अब रोकी नहीं जा सकती!’
यूथ कांग्रेस की तरफ से एक और पोस्ट डाली गई है जिसमें लिखा गया है कि-‘क्या दलित छात्रों से संवाद करना अपराध है? बिहार के दरभंगा में अंबेडकर कल्याण छात्रावास में अब से कुछ देर में जननायक @RahulGandhi जी शिक्षा न्याय संवाद करने वाले थे। लेकिन उसके पहले ही कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों को कुचला जा रहा है, छात्रों को धमकाया जा रहा है।’