पूर्णिया में आज शुक्रवार की सुबह-सुबह कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर दशहरा मेला देखकर आ रहे 4 लोगों की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मौत हो जाने की खबर है। घटना कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर कसबा जबनपुर के पास हुई। बताया जाता है कि मरने वाले सभी लोग दशहरा मेला देखकर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार 5 युवक दशहरा मेला देखकर तड़के पटरी पर चलते हुए अपने घर लौट रहे थे। सुबह अंधेरा रहने के कारण पांचों युवक को कुछ पता नहीं चला और तभी जोगबनी से पटना के दानापुर जा रही वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों में से एक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल एक अन्य युवक का इलाज पूर्णिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की टीम मौके पर पहुंची। खबर है कि स्थानीय लोग इस घटना को लेकर वहां हंगामा कर रहे हैं। पुलिस लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रही है। फिलहाल सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया जाता है कि ट्रेन हादसे का शिकार हुए सभी लोग मखानाफोड़ी का काम करते थे और सभी एकसाथ दशहरा का मेला देखने गए थे। विदित हो कि जोगबनी और दानापुर के बीच चलने वाली इस नई वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था।
बताया जाता है कि सभी मृतक जानकी नगर पंचायत के भंगहा गांव के रहने वाले हैं और ये सभी एक मखाना फैक्ट्री में काम करते थे। इस रूट पर चौंकाने वाली बात है कि तीन दिन के भीतर नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मौत होने की यह दूसरी घटना है। स्थानीय लोगों के गुस्से की वजह भी यही बताई जा रही है। इससे पूर्व यहां 30 सितंबर को सहरसा के हटियागाछी रेलवे ढाला के पास इसी जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस से कटकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। यह ट्रेन 17 सितंबर से नियमित रूप से चल रही है और सीमांचल क्षेत्र को राजधानी पटना से जोड़ने वाली पहली वंदे भारत है।