उन्होंने नवनीत राणा और ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा, “ओवैसी बीजेपी के साथ काम कर रहे हैं. बाकी पार्टियों को पीछे रखने के लिए वो बीजेपी के साथ काम कर रहे हैं. मैं आपको बार-बार बता रही हूं. असदुद्दीन औवेसी सीधे तौर पर बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. जहां भी भाजपा को अन्य दलों को पीछे धकेलने के लिए किसी को मैदान में उतारने की जरूरत है, वह ऐसा कर रहे हैं. तेलंगाना चुनाव में ये बात बिल्कुल साफ हो गई है.
READ ALSO:http://बीजेपी की बी टीम की भूमिका में रहेते है ओवैसी
अगर LOKSABHA CHUNAV महागठबंधन जीत हासिल कर लेता है तो कौन PM बनेगा? इस सवाल का जवाब देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद इस बात पर फैसला किया जाएगा. इससे पहले रायबरेली में चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री NARENDRA MODI के करीमगंज में दिए भाषण के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा था कि PM मोदी आज कहते हैं कि राहुल गांधी अडानी का नाम नहीं ले रहे हैं, लेकिन सच तो ये हैं कि वो हर दिन अडानी को लेकर बात करते हैं. वो रोज लोगों के बीच अडानी की सच्चाई को लेकर आते हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा कि हमने हमेशा उद्योग को समर्थन किया
प्रियंका गांधी ने कहा कि हमने हमेशा उद्योग को समर्थन किया है लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ कि 5-6 खरबपतियों ने देश की संपत्ति ले रखी है और बाकी जनता खाई में है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वो राहुल गांधी को जरूर रायबेरली से चुनाव जिताए।
महिला आरक्षण को लेकर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा,”बड़े राजनीतिक दल कह रहे हैं कि वे महिलाओं को आरक्षण दे रहे हैं। पीएम मोदी ऐसा कह रहे हैं। हालांकि, यह सिर्फ ‘चुनावी जुमला’ है। वे जिस आरक्षण की बात कर रहे हैं वह 10 साल तक लागू नहीं होगा। वे महिलाओं पर अत्याचार के बारे में बात नहीं कर रहे हैं, चाहे वह हाथरस, उन्नाव, कर्नाटक या मणिपुर में हो. महिलाओं के लिए उनके पास सिर्फ 5 किलो राशन है जो पर्याप्त नहीं है।”