पटना : जनसुराज पदयात्रा के सूत्रधार और कुशल राजनीतिकार प्रशांत किशोर (PK) ने आज (शनिवार) को बांका में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही राजद सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2025 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छुए हैं।
वहीँ, पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव पर हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू प्रसाद कहते हैं कि वे यादवों के नेता हैं। लेकिन, क्या उन्होंने किसी यादव को आगे बढ़ाया। वे सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार और बेटे तेजस्वी यादव के लिए काम करते हैं। परिवार को आगे बढ़ा रहे हैं। बिहार में किसी के पास 80 प्रतिशत तक पूंजी नही है, जो रोजगार कर सके। शिक्षा, जमीन और पूंजी तीनों नहीं है।
आगे उन्होंने जनतगा से अपील करते हुए कहा कि आपलोग जाति के नाम पर वोट नहीं दें। जातिवाद को बढ़ावा देने वाले नेता भी अपनी जाति की जगह परिवार को बढ़ाते हैं। मुसलमान लालू को वोट देते हैं कि भाजपा नहीं आए, दूसरी ओर लोग (पार्टी) लालू को नहीं लाने की बात कहते हैं, ताकि कमल को वोट मिले। पीके ने लालू-नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि कई सरकारें बदल गईं पर व्यवस्था नहीं बदली है। लालू राज में अपराधी लूटते थे, नीतीश राज में अधिकारी लूटते हैं।