राजधानी पटना में आज गुरुवार की सुबह दुर्गापूजा की गहमागहमी के बीच जगह—जगह मुख्य सड़कों के किनारे लगे पोस्टरों की खूब चर्चा हो रही है। पोस्टर भी ऐसा कि लोग बरबस रुककर उसकी तरफ खींचे चले आ रहे। एक पोस्टर की बानगी देखिए—लिखा है…’टोंटी चोर फेलस्वी यादव’। इसी तरह दूसरे पोस्टर पर लालू यादव की तस्वीर जिसमें वे पशुओं का चारा खा रहे हैं और इसके नीचे कैप्सन ‘चारा चोर’ लिखा है। इसी प्रकार एक तीसरा पोस्टर भी लगाया गया है जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर लिखा गया है कि—’ ‘2025 से 30 फिर से नीतीश’।
किसने लगाए पोस्टर यह पता नहीं
बिहार की राजनीति में पोस्टर वार कोई नई चीज नहीं है। लेकिन ये जो पोस्टरिंग की गई है, उसकी टाइमिंग गजब की है। एक तो दुर्गापूजा की भीड़ जो पंडाल देखने के लिए जब भारी संख्या में निकलेगी तब लोगों की नजर इन पोस्टरों पर होगी। ऐसे में इसकी खासी चर्चा होनी तय है। हालांकि राजधानी पटना की सड़कों पर इनकम टैक्स चौराह समेत तमाम जगहों पर ये पोस्टर लहरा रहे हैं। मगर इन पर किसी निवेदक का नाम नहीं लिखा है।
‘चारा चोर’ और 2025 से 2030, फिर से नीतीश
इनकम टैक्स चौराहा पर दो पोस्टर लगे हैं। एक में तेजस्वी यादव द्वारा हाल में उपमुख्यमंत्री आवास खाली करने और उनके नौवीं फेल होने के मुद्दे को उठाया गया है। इसमें तेजस्वी की तस्वीर के साथ जहां ‘टोंटी चोर फेलस्वी यादव’ लिखा गया है। वहीं दूसरे पोस्टर में राजद सुप्रीमो लालू यादव की चारा खाती तस्वीर के साथ ‘चारा चोर’ लिखा गया है। इसी तरह कुछ ही दिन पहले जदयू ने भी एक पोस्टर लगवाया था जिसमें बताया गया था कि बिहार की सत्ता की कुर्सी का अगला हकदार कौन होगा? युवा जदयू के एक नेता ने पार्टी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया जिसमें यह स्लोगन लिखा गया—’2025 से 30 फिर से नीतीश’। इस स्लोगन से जदयू ने एक तरह से दावा ठोक डाला कि 2025 विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। भाजपा को अभी छोटे भाई के रूप में रहना होगा।
पोस्टर पर भड़के तेजस्वी यादव
इधर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इन पोस्टरों को लेकर बीजेपी और जदयू पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा मतों से मेरे राजनीतिक अस्तित्व को समाप्त करने में असफल हुई तो इस तरह का आरोप लगा कर बिहार की जनता को मेरे खिलाफ भड़काना चाह रही है। मैं अभी दुबई टूर से पटना पहुंचा हूं और आते ही ये लोग हमारे इमेज को खराब करना चाह रहे हैं।