बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए सियासी माहौल अभी से गरमाने लगा है। आज शननिवार को पटना में राबड़ी आवास के बाहर RJD की तरफ से एक बड़ा पोस्टर लगाया गया जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बतौर ‘खलनायक’ बताया गया है। पोस्टर में लिखा है, ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं।’ इसमें नीतीश कुमार के कार्टूननुमा तस्वीर के साथ उनपर महिलाओं का अपमान करने और महात्मा गांधी और राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप लगाए गए हैं। विदित हो कि इन दिनों सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे राष्ट्रगान के दौरान हंसते और लोगों का अभिवादन करते हुए नजर आ रहे हैं। सीएम का वीडियो सामने आने के बाद से विपक्ष उन पर हमलावर है और राजद का यह नया पोस्टर इसी कड़ी में सामने आया है।
यह पोस्टर राजद की महिला नेत्री संजू कोहली की तरफ से लगाए गए हैं। संजू कोहली खुद को पूर्व जिला पार्षद मखदुमपुर जहानाबाद होने का दावा करती हैं। इस पोस्टर वॉर में नीतीश कुमार द्वारा बीते दिन एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के वक्त की गई हरकत पर निशाना साधा गया है। इसमें नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा गया है कि उन्होंने महिलाओं, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और राष्ट्रगान का अपमान किया है। इसलिए वे नायक नहीं, बल्कि खलनायक हैं।
राबड़ी आवास के बाहर लगे इस नए पोस्टर से बिहार की राजनीति में खलबली मच गई है। बिहार की राजनीति में पोस्टर वॉर का अहम रोल होता है। अभी हाल ही में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर एक पोस्टर लगाया गया था। ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की जांच और पूछताछ को लेकर लालू के संदर्भ में लिखा गया था, “ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है। इस नए पोस्टर में RJD का आरोप है कि नीतीश कुमार ने महिलाओं का सम्मान नहीं किया है। उन पर महात्मा गांधी और राष्ट्रगान का अपमान करने का भी आरोप लगाया गया है। बिहार दिवस के मौके पर राजद की ओर से लगाए इस पोस्टर ने सियासी हलके में पारा हाई कर दिया है।