स्मृति ईरानी के निशाने पर राहुल गाँधी:-
बीजेपी के टिकट पर उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से स्मृति ईरानी एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने राहुल गाँधी पर कहा कि कांग्रेस के ‘शहजादे’ ने पहले तो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए भेजे गए निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया, लेकिन अब वोट मांगने के लिए मंदिर के दर्शन करने जा रहे हैं.स्मृति ईरानी ने 2019 के लोकसभा में राहुल को अमेठी से हराया था, जो कभी गांधी परिवार का गढ़ माना जाता था. इस सीट से संजय गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी चुनाव जीत चुके हैं.
स्मृति ईरानी ने कहा राहुल वोट के लिए भगवान को याद कर रहे है:-
अमेठी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, “हमें बताया गया है कि आज वायनाड में वोटिंग हो रही है. कांग्रेस उम्मीदवार अब यहां आने वाले हैं, लेकिन उससे पहले वह राम मंदिर जाएंगे.” बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ईरानी ने आगे कहा, “उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण को अस्वीकार किया, लेकिन अब वे मंदिर जाएंगे क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उन्हें वोट मिल सकते हैं, यानी अब वे भगवान को भी धोखा देने जाएंगे.”
स्मृति ईरानी ने राहुल की अमेठी के प्रति निष्ठा पर सवाल उठाया:-
केंद्रीय मंत्री ने वायनाड सांसद राहुल की अमेठी के प्रति निष्ठा पर सवाल उठाया. स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अमेठी के साथ गहरा संबंध होने की बात करते हैं, लेकिन जब चुनाव की बात आती है तो दावा करते हैं कि वायनाड ‘उनका घर’ है.
स्मृति ईरानी ने कहा, “उन्होंने यहां (अमेठी में) रिश्तों की बात की और वे वायनाड चले गए. वहां नामांकन दाखिल करते समय उन्होंने (राहुल गांधी) वायनाड को ‘अपना घर’ बताया. हमने लोगों को रंग बदलते देखा है, लेकिन परिवार बदलते पहली बार देखा जा रहा है. आप सभी जानते हैं कि 25 मई को कमल (बीजेपी पार्टी का चुनाव चिह्न) को आपका एक वोट मुफ्त राशन देगा. कांग्रेस ने ऐलान किया है कि देशभर में लोगों की संपत्ति की गणना की जाएगी.”