पीएम मोदी आज लोकसभा चुनाव को लेकर दक्षिण गोवा में करेगे रैलिया:-
लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. 88 सीटों के लिए उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया. आज भी चुनावी रैलियों का सिलसिला जारी रहने वाला है. पीएम मोदी की कई रैलियां होनी हैं. तीसरे चरण के चुनाव प्रचार को लेकर सभी दल जोर आजमाइश कर रहे हैं. वहीं आईपीएल के आज दो मुकाबले होने हैं. शुक्रवार को पंजाब किंग्स ने केकेआर को आठ विकेट से हरा दिया था. आइए जानते हैं आज की बड़ी हलचल क्या हैं.
पीएम मोदी आज लोकसभा चुनाव को लेकर दक्षिण गोवा के वास्को शहर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे. तटीय राज्य में यह पीएम की पहली रैली होगी. यह रैली शाम 5 बजे होने वाली है. भाजपा गोवा में दोनों सीटों को जीतने की कोशिश कर रही है. यहां पर भाजपा ने पल्लवी डिम्पो और केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक को दक्षिण गोवा और उत्तरी गोवा से मैदान में उतारा है.
इसके बाद पीएम महाराष्ट्र में पहली सार्वजनिक रैली करेंगे. ये रैली कोल्हापुर शहर के तपोवन मैदान में होने वाली है. इस रैली में सीएम एकनाथ शिंदे और उनके साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार शामिल होंगे.