10 साल बाद भी कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा नहीं छू सकी
नरेंद्र मोदी ने कहा कि 10 साल बाद भी कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा नहीं छू सकी. 2014, 2019 और 2024 के चुनावों को मिला दें तो कांग्रेस को इतनी सीटें भी नहीं मिलीं जितनी इस चुनाव में बीजेपी को मिली. मैं साफ देख रहा हूं कि इंडिया गठबंधन के लोग पहले धीरे-धीरे डूब रहे थे, अब तेज गति से डूबने वाले हैं.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए को जब भी मौका मिला है, उसने एक स्थिर सरकार के तौर पर देश की सेवा की है. दूसरी ओर इंडिया गठबंधन है, जिसने अपना पुराना यूपीए वाला नाम बदल लिया है. यूपीए की पहचान घोटालों की रही है. नाम बदलने के बाद भी देश उनके घोटालों को नहीं भूला है. इंडिया गठबंधन ने एक व्यक्ति का विरोध किया और जनता ने उसे विपक्ष में बैठा दिया. इंडिया ने भ्रम और झूठ फैलाने का काम किया है.
read also:https://swatvasamachar.com/news/kangana-react-on-media-reporter/
10 साल अब तक जो काम हुआ वो ट्रेलर है.
नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि देश को एनडीए पर अटूट विश्वास है. लोगों की अब अपेक्षाएं भी बढ़ेगी. 10 साल अब तक जो काम हुआ वो ट्रेलर है. अब हमें और तेजी से काम करना है. लोगों ने हमारे ऊपर विश्वास जताया है. जनता चाहती है कि हम अपने पुराने काम के रिकॉर्ड तोड़ें.
watch also:https://youtu.be/IN6ObqJ1pt0?si=V0l9NqfbUSrKx5rW