पटना,04 मई, 2024
बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत का लक्ष्य साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर बिहार आ रहे हैं. इस भीषण गर्मी में भी वह खूब पसीना बहा रहे हैं. पहले और दूसरे चरण में भी उन्होंने कई जगहों पर सभा को संबोधित किया था. अब तीसरे चरण के मतदान से ठीक पहले दरभंगा में रैली को संबोधित करेंगे. हालांकि वहां चौथे चरण में मतदान होना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा में चुनावी सभा करने जा रहे हैं. पीएम मोदी झंझारपुर को भी साधने की कोशिश करेंगे. दरभंगा से बीजेपी नेता और वर्तमान सांसद गोपाल जी ठाकुर मैदान में हैं. वह सीधे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वहां से सभा स्थल पर जाकर 2:30 बजे सभा को संबोधित करेंगे. उनके साथ प्रदेश के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे.
दो चरण के चुनाव के दौरान पीएम मोदी बिहार के जमुई, नवादा, गया, पूर्णिया, मुंगेर और अररिया में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर चुके हैं. पहले चरण की 4 सीटों में नवादा और औरंगाबाद में बीजेपी के उम्मीदवार थे, जबकि जमुई में एलजेपीआर और गया में हम प्रत्याशी मैदान में थे. वहीं दूसरे चरण की सभी 5 सीटों पर जेडीयू कैंडिडेट थे. तीसरे चरण में अररिया में बीजेपी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि खगड़िया में एलजेपीआर के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं सुपौल, मधेपुरा और झंझारपुर में जेडीयू के कैंडिडेट हैं.