दिल्ली में मोदी—3.0 सरकार के शपथ ग्रहण से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को किले में बदल दिया गया है। इधर शपथ समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है तो पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट लागू है। जी20 जैसी सुरक्षा के तहत देश की राजधानी में नो फ्लाइंग जोन घोषित करते हुए ड्रोन उड़ाने और पैराग्लइडिंग पर बैन लगा दिया गया है। नौ और 10 जून को समूची दिल्ली में धारा 144 लागू रहेगी।
NSG और स्नाइपर कमांडो तैनात
कल यानी रविवार को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में NSG कमांडो, ड्रोन और स्नाइपर की तैनाती होगी। शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन के सदस्य देशों की गणमान्य हस्तियों को आमंत्रित किए जाने के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी ‘हाई अलर्ट’ पर रहेगी। शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली में थ्री टियर सिक्योरिटी रहेगी।
समारोह में इन देशों के नेता होंगे शामिल
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और सेशेल्स के राष्ट्रपति वेवेल रामखेलावन को आमंत्रित किया गया है। नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। दहल रविवार से भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे।