प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को एक चुनावी सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जबर्दस्त तंज कसा। राहुल गांधी द्वारा अमेठी की जगह रायबरेली से चुनाव लड़ने के फैसले पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डरो मत! भागो मत! बंगाल के बर्धमान में एक चुनावी रैली में पीएम ने कहा कि राहुल गांधी डर के कारण रायबरेली भाग गए। मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं। अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है। ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं-डरो मत! मैं भी इन्हें यही कहूंगा – डरो मत! भागो मत!
हिंदुओं को धमकी और संदेशखाली पर बोले
इसके बाद प्रधानमंत्री ने टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट पर निशाना साधते हुए कहा कि इन पार्टियों के पास विजन नहीं है। लेफ्ट, कांग्रेस और टीएमसी किसी राज्य का क्या हाल कर सकती हैं, ये आप अच्छी तरह जानते हैं। यहां पास में ही त्रिपुरा लेफ्ट वालों ने तबाह कर रखा था। लेकिन पिछले पांच साल में भाजपा ने पूरे त्रिपुरा की जिंदगी बदल दी। हमारी भाजपा सरकार ने वहां विकास का सूरज उगाया। अब बंगाल की बारी है।
ममता और विपक्षी पार्टियों पर निशाना
ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने कल टीवी पर देखा कि यहां बंगाल में टीएमसी के एक विधायक ने सरेआम धमकी दी कि हिंदुओं को दो घंटे में भागीरथी में बहा देंगे। ये कौन सी भाषा है? बंगाल में टीएमसी की सरकार ने यहां हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है। ये कैसे लोग हैं कि जय श्रीराम के उदघोष से भी इन्हें आपत्ति है। इनको राम मंदिर के निर्माण से आपत्ति है।
बहुसंख्यक पर अत्याचार नहीं चलेगा
प्रधानमंत्री यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि यहां संदेशखाली में हमारी दलित बहनों के साथ इतना बड़ा अपराध हुआ। पूरा देश कार्रवाई की मांग करता रहा, लेकिन टीएमसी गुनहगार को बचाती रही। क्या सिर्फ इसलिए कि उस गुनाहगार का नाम शाहजहां शेख था। अब बंगाल और देश की बहुसंख्यक आबादी इनके असल मकसद और चरित्र को जान गई। चुनाव में इन्हें जमीनी हकीकत पता चल जाएगी। अल्पसंख्यक की राजनीति करते हैं और बहुसंख्यक पर अत्याचार। यह अब नहीं चलेगा।