प्रधानमंत्री एकबार फिर पटना में रात्रिविश्राम करेंगे और अगले दिन सुबह दिवंगत पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा के बड़े नेता सुशील मोदी के परिजनों से मिलेंगे। पीएम मोदी का 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान पटना में रुकने का यह दूसरा मौका है। प्रधानमंत्री के इस दौरे को फाइनल कर लिया गया है और इसके अनुसार पीएम मोदी 20 मई की शाम पटना पहुुंचेंगे और यहां राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।
20 को आगमन, 21 को दो चुनावी रैलियां
जानकारी के अनुसार अगले दिन 21 मई की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना के राजेंद्र नगर स्थित दिवंगत भाजपा नेता सुशील मोदी के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे वहीं से चुनावी रैली के लिए गोरिया कोठी रवाना हो जायेंगे। वहां अपनी चुनावी रैली में वे एकसाथ छठे चरण की दो सीटों—सिवान और महाराजगंज को साधेंगे। गोरियाकोठी सीवान और महाराजगंज की सीमा पर स्थित है। सीवान में जदयू तो महाराजगंज सीट पर भाजपा चुनाव लड़ रही है।
इसके बाद प्रधानमंत्री पूर्वी चंपारण रवाना हो जायेंगे। वहां भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह के लिए चुनावी रैली करेंगे। 400 पार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सातवां बिहार दौरा है। इस दौरे में पीएम मोदी छठे चरण के चुनाव वाली सीटों पर प्रचार करेंगे। छठे चरण का चुनाव 25 मई को है।