प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। उनके साथ एनडीए—3 सरकार के कुछ मंत्री भी पद की शपथ ग्रहण करेंगे। एनडीए सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू फोन पर पीएम संग बातचीत में पहले ही सबकुछ साफ कर दिया था। आज नायडू ने दिल्ली रवाना होने से पहले और नीतीश कुमार ने दिल्ली पहुंचने के बाद एयरपोर्ट से निकलते हुए साफ कहा कि—सरकार तो अब बनेगी ही।
सरकार तो अब बनेगी ही : दिल्ली में नीतीश
बिहार के मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आज दिल्ली में पहुंच चुके हैं। जदयू सांसद संजय कुमार झा भी उनके साथ हैं। एयर पोर्ट से निकलते हुए मीडिया से बोले कि सरकार तो अब बनेगी ही। उधर टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू से जब आंध्र से दिल्ली रवाना होने से पूर्व पत्रकारों ने सरकार गठन पर सवाल पूछा तो उन्होंने भी साफ कहा कि आपलोगों को केवल खबरें चाहिए। निश्चिंत रहिए। देश में एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी। अभी दिल्ली जा रहा हूं। एक—दो दिन में पीएम मोदी फिर से देश की कमान संभाल लेंगे।
सियासी अटकलें बकवास, NDA बनेगी सरकार : नायडू
इधर सरकार गठन को लेकर दिल्ली में गरमाई सियासत के बीच जदयू नेता केसी त्यागी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में एनडीए की बैठक होने जा रही है। नीतीश कुमार उसमें भाग लेने के लिए दिल्ली आ गए हैं। हमने अपना समर्थन पत्र दे दिया है। हम एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं और रहेंगे। इंडिया गठबंधन में वापस जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता। सारी सियासी खबरें और अटकलें बकवास हैं।