प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ एक ओपन जीप में रोड शो करते हुए मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित सभा के मंच तक पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने बिहार में 7217 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। सभा में पीएम आवास योजना-ग्रामीण के 40 हजार लाभार्थियों के खाते में किस्त जारी की। इस सभा में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अलावा एनडीए के कई नेता मौजूद रहे। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पीएम लगातार राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। बीते डेढ़ महीने में उनका यह तीसरा बिहार दौरा है।
मोतिहारी में नीतीश के साथ विशाल रैली, गिनाईं उपलब्धियां
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने चंपारण की धरती के इतिहास की चर्चा करते हुए आजादी के आंदोलन में यहां की मिट्टी के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी को इसी धरती ने राह दिखाई। अब इसी धरती से नया बिहार बनेगा। 7 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास हुआ है। इन योजनाओं से बिहार के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों को आपस में जोड़ने, परिवहन सुगमता और आर्थिक गतिविधियों को नई मजबूती मिलेगी। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस के राज में गरीबों तक विकास का पैसा पहुंचना मुश्किल था। यहां के लोगों ने बिहार को राजद-कांग्रेस की बेड़ियों से मुक्त किया। असंभव को संभव बनाया। आज गरीबों की योजनाएं उन तक पहुंच रही हैं।
राजद पर हमला, 7217 करोड़ की योजनाएं, अमृत भारत
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजद और कांग्रेस के राज में बिहार के गरीबों को पक्के घर मिलना असंभव था। उस राज में लोग अपने घरों में रंग-रौगन तक नहीं करवाते थे। डरते थे कि रंग हो गया तो मकान मालिक को ही उठवा लिया जाएगा। मगर आज बिहार आगे बढ़ रहा है। एनडीए सरकार ने लाखों लोगों को पक्के मकान बिहार में उपलब्ध कराए। मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे मित्र नीतीश कुमार ने पिछले दिनों दिव्यांग, बुजुर्ग और विधवा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया। पिछले डेढ़ महीने में ही 24 हजार से ज्यादा स्वयं सहायता समूहों को 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की मदद भेजी गई। ये सभी पैसे बैंक खातों में सीधे भेजे गए। क्योंकि केंद्र सरकार ने जनधन योजनाओं के तहत माताओं-बहनों के खाते खुलवाए।
नीतीश ने चुनाव में महागठबंधन के झांसे से बचने को चेताया
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम का स्वागत करते हुए लोगों को लालू-राबड़ी के शासनकाल की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि पहले क्या हाल था, सभी जानते हैं। 2005 से पहले कोई काम नहीं होता था। राज्य में हमेशा एक डर का माहौल बना रहता था। लेकिन 2005 में जब बीजेपी और जेडीयू की सरकार बनी, तब से लेकर 20 साल से काम कर रहे हैं। राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से लोगों के हित में काम किया जा रहा है। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए नीतीश ने कहा कि उनके बिहार के लिए किए गए कामों को याद रखना चाहिए। राजद पर निशाना साधते हुए लोगों से कहा कि इन लोगों के झांसे में मत पड़िएगा। ये लोग फिर वही सब करने की ताक में हैं। आज ही हम 125 यूनिट बिजली फ्री करने पर मुहर लगा देंगे। इसके बाद अपना संबोधन खत्म करने से पहले उन्होंने सभा में मौजूद सभी लोगों को कहा- ऐ खड़ा हो, सब खड़ा हो। उन्होंने सभी लोगों को खड़ा करवाकर पीएम मोदी का स्वागत कराया। इसके बाद मंच पर बैठे प्रधानमंत्री भी अपनी कुर्सी से उठ गए और हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया।