प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल में 8,900 करोड़ रुपये की लागत वाले ‘विझिंजम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज बंदरगाह’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्ष पर भी चुटकी ली। अपने भाषण के दौरान उन्होंने मंच पर बैठे शशि थरूर और केरल के मुख्यमंत्री को लेकर टिप्पणी भी की। पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी से मैं कहना चाहूंगा कि आप तो INDI गठबंधन के बहुत बडे़ पीलर हैं, यहां शशि थरूर भी बैठे हैं। और आज का ये इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा। मैसेज चला गया, जहां जाना था। आपको बता दें कि इस मौके पर पीएम मोदी ने शशि थरूर से हाथ मिलाया और उनसे मंच पर ही रुककर कुछ देर बात भी की।
कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना
पीएम मोदी ने इशारों ही इशारों में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि मंच पर शशि थरूर भी बैठे हैं, आज का ये इवेंट कई लोगों के नींद उड़ा देगा. जहां पहुंचनी चाहिए ये बात पहुंच भी गई होगी। साफ है कि प्रधानमंत्री का इशारा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस लीडर राहुल गांधी की तरफ था। प्रधानमंत्री ने कहा कि पोर्ट अर्थव्यवस्था की पूरी क्षमता का एहसास तब होता है जब बुनियादी ढांचे के विकास और व्यापार करने में आसानी को प्राथमिकता दी जाती है और बढ़ावा दिया जाता है। पिछले एक दशक में यह दृष्टिकोण सरकार की बंदरगाह और जलमार्ग नीतियों की आधारशिला रहा है। औद्योगिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने और राज्य के विकास को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।
आदि शंकराचार्य को किया याद
अपने भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी न कहा कि आज भगवान आदि शंकराचार्य जी की जयंती है। तीन साल पहले सितंबर में मुझे उनकी जन्मभूमि में जाने का सौभाग्य मिला था। मुझे खुशी है कि मेरे संसदीय क्षेत्र काशी में विश्वनाथ धाम परिसर में आदि शंकरार्य जी की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। पीएम मोदी ने केरल और केदारनाथ का कनेक्शन जोड़ते हुए कहा कि मुझे उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में भी आदि शंकराचार्य जी की दिव्य प्रतिमा के अनावरण का भी सौभाग्य मिला है।
विझिंजम भारत का गेमचेंजर पोर्ट
पीएम ने कहा कि केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में मौजूद इस बंदरगाह से अंतरराष्ट्रीय व्यापार और शिपिंग में भारत की भूमिका बदलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि विझिंजम भारत का पहला समर्पित ट्रांसशिपमेंट बंदरगाह है और देश का पहला सेमी-ऑटोमेटिक बंदरगाह भी है। इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शिपिंग मार्ग से सिर्फ 10 समुद्री मील की दूरी पर है। यही नहीं इसमें प्राकृतिक रूप से गहरा पानी है, जो इसे बड़े मालवाहक जहाजों के लिए आदर्श बनाता है।