लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसकी आज तस्वीर सामने आने के बाद हर कोई चर्चा कर रहा है। संसद में विपक्ष के उठाए गए सवालों का जवाब देने के लिए जैसे ही PM मोदी ने बोलना शुरू किया, विपक्षी सांसदों ने हंगामा स्टार्ट कर दिया। इसी दौरान पीएम मोदी ने राजनीतिक संस्कार की वह मिसाल पेश की जिसे देखकर हर कोई दंग है।
हंगामा कर रहे कांग्रेसी MP को PM मोदी ने पिलाया पानी
पीएम मोदी के भाषण के दौरान कांग्रेसी सांसद हंगामा करते हुए वेल में आए गए। वहां वे जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे। इसबीच प्रधानमंत्री मोदी अचानक अपनी सीट से उठे और अपने सामने रखे बोतल से पानी गिलास में निकाल नारेबाज़ी कर रहे विपक्षी सांसदों को प्यार से पानी पिलाने लगे। यह उस वक्त हुआ जब विपक्ष के तमाम सांसद प्रधानमंत्री के भाषण में नारेबाज़ी कर बाधा डाल रहे थे। नारेबाजी के कारण एक बार पीएम मोदी को अपना भाषण बीच में रोकना भी पड़ा। लोकसभा स्पीकर के बार-बार कहने पर भी विपक्ष के नेताओं का हंगामा जारी रहा।
पीएम के अभिभाषण में बाधा डाल रहे थे कांग्रेसी
इसी बीच पीएम मोदी ने पानी का ग्लास वेल में नारेबाजी कर रहे कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर की ओर बढ़ाया। लेकिन उन्होंने पानी का ग्लास लेने से इनकार कर दिया। फिर पीएम मोदी कांग्रेस के सांसद हिबी ईडन की ओर पानी का ग्लास बढ़ाया और उन्होंने पीएम मोदी के हाथ ले पानी का गिलास ले लिया और इसे पी गए। ये सारी घटना लोकसभा की रिकार्डिंग में मौजूद हो गई।