प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के आज अगले दिन सोमवार को पीएम मोदी फुल एक्शन मोड में आ गए। उन्होंने पीएमओ पहुंच जो सबसे पहली फाइल साइन की उससे देशभर के किसानों के खाते में खटाखट—खटाखट किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त जारी हो गई। इससे 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा और लगभग 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे। साफ है कि पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल किसानों के हित में अहम फैसले लेने वाला होगा।
किसानों और उनकी सम्याओं पर रहेगा फोकस
किसानों के हित में पहला फैसला लेने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हमारा फोकस इसबार किसानों और उनके कल्याण से जुड़ी योजनाओं के सफल कार्यान्वयन पर रहेगा। यही कारण है कि कार्यभार संभालने के बाद मेरे द्वारा हस्ताक्षरित पहली फाइल किसान कल्याण से ही संबंधित है। हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और अधिक काम करेंगे।