प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को झारखंड के गुमला और पलामू में दो बड़ी चुनावी जनसभाएं की। इसमें उन्होंने कांग्रेस और इंडिया अलायंस पर हमला करते हुए कहा कि इनकी सियासत झूठ पर खड़ी है। ये संविधान बचाने की बात करते हैं। झूठ बोलते हैं कि संविधान खतरे में है। मैं गारंटी देता हूं कि बाबा साहब का संविधान बिल्कुल सुरक्षित है और इसपर कोई आंच मैं नहीं आने दूंगा। उन्होंने कहा कि ये शहीद नीलांबर और पीतांबर की धरती है। यहां झूठ नहीं चलता। कांग्रेस हमेशा कमजोर सरकार देती रही है जिसका कंट्रोल किसी और के पास होता है। देश में फिर एक बार मजबूत सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ें और भाजपा को फिर मौका दें।
भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी की गारंटी
पीएम मोदी ने कहा कि अभी तक 25 साल से अहम जिम्मेदारियां संभाल रहा हूं। आपके आशीर्वाद से मोदी पर एक पैसे के घोटाले का भी आरोप नहीं लगा। मैं आज भी वैसा ही हूं, जैसा आपने मुझे भेजा था। मोदी मौज नहीं, मिशन के लिए पैदा हुआ है। लेकिन ये इंडिया अलायंस वाले वैचारिक मतभेदों के बावजूद सत्ता की ललक में मिलकर इकट्ठा हो गए हैं। JMM-कांग्रेस के नेताओ ने भ्रष्ट्राचार से अपार धन संपदा खड़ी की है। अब वे फिर आपको लूटने का चक्कर चला रहे हैं। लेकिन आप इनके जाल में मत फंसियेगा।
आपके वोट की ताकत से बना राम मंदिर
पीएम मोदी ने कहा कि आपके एक वोट की ताकत का डंका आज पूरी दुनिया में बज रहा है। 2014 में आपके एक वोट ने ऐसा काम किया कि पूरी दनिया भारत के लोकतंत्र की ताकत को सलाम करने लग गई। आपके एक वोट ने बीजेपी-एनडीए की सरकार बनाई। आपके इस एक-एक वोट की ताकत का परिणाम यह हुआ कि 500 साल बाद अयोध्या में राम मंदिर बना। कश्मीर से धारा 370 हटा। जम्मू कश्मीर में आए दिन बम धमाके-गोला बारूद की खबरें आती थी। हमारे झारखंड में, छत्तीसगढ़ में आंध्र में पशुपति से लेकर तिरुपति तक नक्सलवाद आतंकवाद फैलाकर यहां की धरती को लहू लुहान कर दिया जाता था। लेकिन अब आपके वोट ने नक्सलवाद से मुक्ति दिला दी।