प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले 3 दिनों के भीतर दो बार बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। कल 13 नवंबर बुधवार को प्रधानमंत्री दरभंगा में एम्स शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस मौके पर उनके साथ राज्यपाल अर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। वहीं इसके एक दिन के बाद 15 नवंबर को प्रधानमंत्री बिहार के जमुई का दौरा करेंगे। वहां वे जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर दरभंगा और जमुई में सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। आइए समझतें हैं कि पीएम मोदी के दनादन बिहार दौरे का सबब क्या है।
जमुई से बिहार और झारखंड को साधने की कोशिश
दरअसल कल 13 नवंबर को पड़ोसी राज्य झारंखड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होनी है। झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को है। इसके बाद चुनावी सियासत का पूरा फोकस अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों पर ही शिफ्ट होना है। इसीलिए राजनीतिक गलियारे में पीएम मोदी के दनादन बिहार दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं। पीएम के जमुई दौरे को लेकर तो यह कहा जा रहा है कि वे वहां से बिहार के साथ ही झारखंड के दूसरे चरण की सीटों को भी साधने की कोशिश करेंगे। लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए का असल एजेंडा बिहार में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव ही है।
दरभंगा में एम्स के साथ ही बिहार को कई सौगात
माना जा रहा कि एनडीए ने अभी से ही पीएम मोदी के जरिये बिहार के मतदाताओं को साधने की कोशिश शुरू कर दी है। बिहार चुनाव की घोषणा से पहले केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार विकास योजनाओं के सहारे समय रहते वह जमीन तैयार कर लेना चाह रही जिसके जरिए बिहार एनडीए के नेता जनता के बीच ठोस मैसेज दे सकें। डबल इंजन की सरकार के दौरान बिहार में विकास के कई काम हुए, यह बताने के लिए दरभंगा एम्स मिथिलांचल समेत पूरे उत्तर बिहार के लिए सबसे ठोस आधार प्रदान करेगा। इसपर भी दरभंगा में एयरपोर्ट, नई बाईपास रेल लाईन, गोपालगंज में राज्य सरकार का मेडिकल कॉलेज और भागलपुर में नया एयरपोर्ट तो एनडीए की वाहवाही का जनता के बीच सबसे बड़ा सबूत होगा।
एनडीए की नजर आगामी विधानसभा चुनाव पर
बिहार के राजनीति को बहुत करीब से जानने समझने वाले वरिष्ठ पत्रकार राकेश प्रवीर भी प्रधामंत्री के बिहार दौरे को सियासी लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मान रहे हैं। उनके अनुसार इसमें कोई शक नहीं है कि प्रधानमंत्री के तीन दिन के अंदर दो बार बिहार दौरे पर आना बिहार के लिए बड़ी बात है। प्रधान मंत्री पहले दरभंगा और इसके बाद जमुई आ रहे हैं। इस दौरान वे दरभंगा में बिहार के लिए कई सौगात देंगे। इससे उत्तर बिहार में बड़ा मैसेज जाएगा। वहीं जमुई में प्रधान मंत्री का आना और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत कर SC एवं ST समाज को भी बड़ा मैसेज देने की कोशिश होगी।
आम जनता को मैसेज देने की कोशिश
प्रधानमंत्री के लगातार बिहार दौरे के जरिए एनडीए यह मैसेज देने की पूरी कोशिश करेगा कि जिस डबल इंजन सरकार की बात कहकर उनलोगों ने लोकसभा चुनाव में जनता से वोट मांगा था, उसी का परिणाम है कि प्रधानमंत्री की विशेष नजर बिहार पर है। इसके साथ यह मैसेज भी देने की कोशिश की जाएगी कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अगर पहले की तरह डबल इंजन को लोग मौका देंगे तो बिहार को पिछड़े राज्य के ठप्पे से बाहर आने से कोई नहीं रोक सकेगा।