प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को मोतिहारी रैली में शामिल होने के लिए दरभंगा एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। यहां से वह सेना के हेलीकॉप्टर से मोतिहारी रवाना होंगे। भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर, मंत्री संजय सरावगी समेत भाजपा के कई वरीय नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसबीच बिहार में नेता प्रतिपक्ष और राजद के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने उनपर जबर्दस्त हमला बाला। तेजस्वी ने पीएम मोदी के मोतिहारी दौरे से ठीक पहले उनसे सवाल किया कि क्या वे 11 साल पहले यहीं मोतिहारी में चीनी मील खोलने के अपने झूठे वादे के लिए जनता से क्षमा मांग प्रायश्चित करेंगे? इसके साथ ही तेजस्वी ने कानून-व्यवस्था, जंगलराज जैसे शब्दों के बेजा इस्तेमाल और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की मटन पार्टी को लेकर भी पीएम मोदी और उनकी एनडीए टीम पर निशाना साधा।
तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुल 11 पॉइंट के जरिए पीएम पर सिलेसिलेवार हमला बोला। तेजस्वी यादव ने कहा कि साढ़े 11 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में चीनी मिल खोलकर उसमें बनी चीनी की चाय पीने का वादा किया था, मगर आज तक वह पूरा नहीं हो पाया है। तेजस्वी ने कहा कि क्या अपना यह वादा पूरा नहीं कर पाने को लेकर प्रधानमंत्री प्रायश्चित करेंगे। या फिर इसका दोष भी वे सम्राट अशोक और चंद्रगुप्त मौर्या को देकर एक नई जुमलेबाजी करके निकल जायेंगे। इसके बाद तेजस्वी ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के जरिये पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी सावन में मटन पार्टी करने वाले ललन सिंह को मोतिहारी में मंच पर सम्मानित कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करेंगे तथा अपने प्रवचनों के दोहरेपन का सावर्जनिक परिचय देंगे।
आरजेडी नेता ने आगे लिखा कि बिहार में हो रहे अनियंत्रित अपराध का दोष आज से पांच दशक पहले की सरकार को देंगे। किसानों को अपराधी बताने वाली बिहार पुलिस को सम्मानित करेंगे। जुमलों की ऐसी बारिश करेंगे कि इंद्र देवता भी शरमा जाएंगे। अन्य राज्यों के चुनाव की तरह बिहार को भी नंबर 1 बनाएंगे। वे ज्वलंत मुद्दों की बजाय डरावनी बातें करेंगे। ये घोषणा नहीं करेंगे कि चुनाव के सीएम नीतीश कुमार ही बनेंगे। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की रैली में होने वाले खर्च को लेकर भी निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि बिहार जैसे गरीब राज्य में 100 करोड़ अपनी रैली में खर्च कर चंद घंटों में दिल्ली उड़ जाएंगे। तेजस्वी ने आगे कहा कि विपक्ष, लालू यादव, आरजेडी, मुसलमान आदि शब्दों का अधिक इस्तेमाल करेंगे।