प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दरभंगा के खचाखच भरे राज मैदान में एक बड़ी चुनावी रैली की जिसमें उन्होंने कांग्रेस और राजद के परिवारवाद पर तीखा तंज कसा। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजद और कांग्रेस वाले राजनीति को अपनी पारिवारिक जागीर समझते हैं। इनका एक शहजादा दिल्ली की गद्दी के लिए ब्याकुल है तो दूसरा पटना की गद्दी के लिए बेचैन। एक देश को तो दूसरा बिहार को अपनी जागीर समझता है। इन दोनों शहजादों की रिपोर्ट कार्ड एक जैसे हैं। इनके रिपोर्ट कार्ड में सिवाय घोटालों और बेलगाम कानून-व्यवस्था के कुछ नहीं है। उनका इशारा साफ तौर पर राहुल गांधी और तेजस्वी की तरफ था।
लालू कुनबे और गांधी परिवार पर जबर्दस्त हमला
जय श्रीराम और भारत माता की जय के साथ अपने भाषण की शुरुआत करने के बाद उन्होंने सीधे—सीधे लालू कुनबे और गांधी परिवार को निशाने पर ले लिया। पीएम ने कहा कि इन्हें अपने बेटे—बेटियों के अलावा कोई और योग्य व्यक्ति अपने दल में भी नहीं दिखता। सत्ता के लिए अब ये आपके आरक्षण पर भी डाका डालने की वाले हैं। लालू ने मुस्लिमों को मौजूदा आरक्षण में कोटा देने की मांग की थी। अब ये दोनों शहजादे एससी, एसटी और ओबीसी का हक छीन कर मुस्लिमों को आरक्षण देना चाहते हैं। धर्म के आधार पर आरक्षण कटेगा तो यादव, कुर्मी जैसे समाज का हक भी बंटेगा। पासवान, मुसहर, रविदास समाज के हक पर ये डाका डालने की फिराक में हैं।
ओबीसी का हक मुसलमानों को देने की साजिश
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जरा सोचिए कोरोना काल में ये लोग रहते तो क्या होता? बिहार के लोगों के साथ इंडी गठबंधन वालों ने उस दौरान क्या किया था? महाराष्ट्र समेत जिन राज्यों में इंडी गठबंधन की सरकार थी, वहां से बिहार के लोगों को भगा दिया गया। बिहार के लोगों को बसों में बैठाकर बीच रास्ते में छोड़ दिया गया। ये लोग देश में संविधान के खतरे में होने की बात करते हैं। लेकिन इनका झूठ देखिये कि खुद गरीबों के आरक्षण पर डाका डाल धर्म के आधार पर इसके करने की मंशा पाले हुए हैं। क्या ये लोग बाबा साहब आंबेडकर की पीठ में छुरा घोंपने की नीति पर नहीं चल रहे है। कांग्रेस और आरजेडी इस साजिश में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं।
दरभंगा से मिथिला की चार सीटें साध गए पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दरभंगा रैली बिहार में उनकी इस लोकसभा चुनाव में सातवीं रैली है। इसमें उन्होंने लोगों से दरभंगा सीट पर भाजपा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर और झंझारपुर सीट पर जदयू प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील भी की। प्रधानमंत्री ने आज की रैली से एकसाथ मिथिला क्षेत्र की चार सीटों दरभंगा, झंझारपुर, मधुबनी और समस्तीपुर को साधा।