PM MODI :
नरेंद्र मोदी ने वारंगल में रैली को संबोधित करते हुए सैम पित्रोदा के बयान का जवाब दिया …
प्रधानमंत्री ने वारंगल में रैली को संबोधित करते हुए पित्रोदा के बयान पर राहुल गांधी पर भी सियासी वार किया. उन्होंने कहा, “अमेरिका में शहजादे के अंकल रहते है. शहजादे के सलाहकार चमड़ी के रंग पर गाली देते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, “शहजादे के फिलॉस्फर ने गाली दी है, मुझे गुस्सा आ रहा है. मैं गाली सहन नहीं करूंगा. चमड़ी का रंग कुछ नहीं होता है, हमलोग तो श्रीकृष्ण को मानने वाले लोग हैं.”
read also:-http://सैम पित्रोदा के बोल पर भाजपा हमलावर
सैम पत्रोदा ने क्या कहा:
भारत की विविधतापूर्ण संस्कृति पर विचार रखते हुए सैम पत्रोदा ने कहा, “उत्तर भारत के लोग तो सफेद गोरे जैसे नजर आते हैं, जबकि पूर्वी भारत के लोग चाइनीज जैसे दिखते हैं.” इस बयान में पित्रोदा ने ये भी कहा, “दक्षिण भारतीय लोग अफ्रीकी जैसे और पश्चिम भारत के लोग अरब के लोगों जैसे दिखते हैं. भारत जैसे विविधता वाले देश में फिर भी सभी एक साथ रहते हैं.”
सैम पित्रोदा के बोल पर भाजपा हमलावर
सैम पित्रोदा के बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है. BJP का कहना है कि ये शब्द भले सैम पित्रोदा के हों, लेकिन सोच राहुल गांधी की है. दरअसल इससे पहले सैम पित्रोदा ने अपने बयान के जरिए राजनीति का पारा हाई कर दिया था, जब उन्होंने कहा था कि अमेरिका की तरह भारत में भी विरासत कर लगना चाहिए. हालांकि कांग्रेस ने तब उनके इस बयान से पाला झाड़ लिया था.