नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को आज प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने बड़ा झटका देते हुए उनके एक बड़े नेता को अपने पाले में कर लिया है। जैसे—जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है जनसुराज पार्टी जदयू और राजद को टेंशन देती जा रही है। आज गुरुवार को जेडीयू नेता व पार्टी के प्रदेश सचिव मोहम्मद इरफान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दल की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।
इसके साथ ही मोहम्मद इरफान ने प्रशांत किशोर के जनसुराज अभियान से सक्रिय रूप से जुड़ने की घोषणा भी कर डाली। जदयू में मो. इरफान जमुई अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी रह चुके थे। प्रशांत किशोर के जनसुराज अभियान से राजद भी टेंशन में है। प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद ने अभी कल ही भागलपुर में पार्टी के दो नेताओं के जनसुराज के साथ नजदीकी के चलते राजद से बाहर किया है।