पटना : जिला अधिवक्ता संघ पटना के कार्यालय में मुफ्त स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन पटना जिला अधिवक्ता संघ के तत्वाधान में पीएमसीएच, पटना के डॉक्टरों की टीम के सहयोग से किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में विद्वान अधिवक्ता भाई-बंधु, महिला अधिवक्तागण जाँच कराए। अधिवक्ताओं/मरीजों को मुफ्त में जरूरत के मुताबिक दवा का वितरण भी किया गया।
अधिवक्ताओं ने शिविर का सराहना करते हुए कहा कि आने वाले समय में भी इस तरह का आयोजन होना चाहिए। पीएमसीएच के डॉ० अंकित कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम द्वारा स्वास्थ जांच किया गया जिसमें डॉ० संकेत, डॉ० कृष्ण मणि ने अपना बहुमुल समय दिया। शिविर में जाँच के दौरान ज्यादातर रक्त चाप, यूरिक एसिड, अर्थोंराइट्स, डायबिटीज के मरीज पाए गए। मौके पर मरीजों को जरूरत के मुताबिक मुफ्त दवा भी दिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बार एसोसिएशन के महासचिव अधिवक्ता अशोक कुमार यादव, अध्यक्ष अमरनाथ, अधिवक्ता सत्यप्रकाश, अधिवक्ता इमरान गनी व मीडिया प्रभारी ऐडवोकेट महेश रजक समेत ऑफिस इंचार्ज के अलावा बार के गणमान्य सदस्यगण एवं डॉक्टरों की टीम का पूर्ण सहयोग मिला। शिविर में मुख्य रूप से अधिवक्ता संतोष कुमार, अंकिता कुमारी, अलीजा कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, शगुफ्ता रशीद, देवयंती यादव, समेत लगभग दो सौ से अधिक अधिवक्ताओं ने स्वास्थ जांच कराया।