नीतीश सरकार के द्वारा बिहार में महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए शुरू कराई गई पिंक बस सेवा की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। 16 मई 2025 को सीएम नीतीश ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। पिंक बस सेवा पटना में गांधी मैदान से दानापुर स्टेशन तक के रूट पर चल रही है। अब इस सेवा को और सुलभ बनाने के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने पिंक बस पास के लिए विशेष कैंप लगाने की पहल शुरू की है। यह सुविधा पटना के साथ-साथ मुजफ्फरपुर, भागलपुर और पूर्णिया में भी उपलब्ध होगी, जिससे महिलाएं और छात्राएं आसानी से मासिक पास बनवा सकें।
वहीँ, परिवहन अधिकारी रवि नारायण ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि 10 जून 2025 छात्राओं और महिलाओं की सुविधा के लिए स्कूल, कॉलेज परिसरों के साथ ही अन्य जगहों पर भी पिंक बस पास कैंप आयोजित किए जाएंगे। इन कैंपों में मासिक पास के लिए फॉर्म भरने, दस्तावेज जमा करने और पास जारी करने की प्रक्रिया पूरी होगी। छात्राओं के लिए मासिक पास की कीमत 400 रुपये और कामकाजी महिलाओं के लिए 550 रुपये रखी गई है। वहीं, लोकल किराया 6 रुपये से शुरू होकर अधिकतम 25 रुपये तक है। पास बनवाने के लिए आधार कार्ड, छात्राओं के लिए कॉलेज/स्कूल आईडी, और एक पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी।
साथ ही उन्होंने बताया कि पटना के अलावा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, और पूर्णिया में भी पिंक बस पास की सुविधा शुरू हो गई है। इन शहरों में भी महिलाएं और छात्राएं स्थानीय BSRTC डिपो पर जाकर बताये गए सभी वैध दस्तावेजों के साथ पास बनवा सकती हैं। बस पड़ाव इंचार्ज को पास जारी करने की जिम्मेदारी दी गई है। मुजफ्फरपुर में 4 और भागलपुर, पूर्णिया, गया, और दरभंगा में 2-2 पिंक बसें चल रही हैं। इन शहरों में कैंप की तारीखें जल्द घोषित की जाएंगी, लेकिन डिपो पर तत्काल पास बनवाने की सुविधा उपलब्ध है।