पटना : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहने से 2016 से ही बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। बाबजूद आज अंतिम दिन पटना में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान शराबबंदी का अजब नजारा देखने को मिला। सीएम के कार्यक्रम में पहुंचने से ठीक पहले शराब के नशे में धुत युवक कार्यक्रम स्थल के पास मौजूद नाले में जा गिरा। पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने युवक को भगा दिया लेकिन सारा बाकया कैमरे में कैद हो गया।
दरअसल, सीएम नीतीश बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जनता को साधने के लिए प्रगति यात्रा कर रहे हैं। आज पटना में उनकी अंतिम यात्रा है। वो पहले कह चुके हैं कि जबतक जनता से किए पुराने वादें पूरा नहीं कर देते हैं, जनता से वोट मांगने नहीं जाएंगे। लेकिन वो 23 जनवरी से ही राज्यभर में घूम-घूमकर प्रगति यात्रा कर के सरकार द्वारा चलाई जा रही याजनाओं का हाल जान रहे हैं। जिस जिले में थोड़ी सी कमी दिखती हैं वहीँ अधिकारियों को सख्त निर्देश देखर चुनाव से पहले पूरा कराने को कह रहे हैं।
इसी को लेकर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी अंतिम यात्रा में पटना घूम कर लोगों से मिल रहे थे तभी, उनके कार्यक्रम के दौरान दीघा विधानसभा क्षेत्र के राजीवनगर में शराब के नशे में धुत युवक कार्यक्रम स्थल के पास स्थित बड़े नाले में जा गिरा। जैसे ही इस बात की जानकारी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को हुई, उनमें हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कुछ पुलिसकर्मी नाले के पास पहुंचे और किसी तरह से युवक क नाले से बाहर निकाला। युवक को नाले से निकालने के बाद युवक को वहां से भगा दिया गया।