पटना,9 सितम्बर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर पटना जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने रविवार को बाढ़ स्थित सुप्रसिद्ध उमानाथ मंदिर-घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विकास एवं सौंदर्यीकरण से जुड़े कार्यों का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गौरतलब है कि बाढ़ का उमानाथ मंदिर-घाट, जिसे बिहार का काशी भी कहा जाता है, वर्षों से सौंदर्यीकरण कार्यों के अधर में लटका हुआ था। अब मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के बाद इन कार्यों को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
निरीक्षण के दौरान विकास आयुक्त समीर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार, भूमि उप समाहर्ता, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजू कुमारी, सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, नगर परिषद चेयरमैन संजय कुमार उर्फ गायमाता और पार्षद देवराज शर्मा समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन से उमानाथ धाम के ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व को और अधिक पहचान मिलेगी तथा आधुनिक तरीके से पुनरुद्धार संभव होगा।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट