पटना : राजधानी पटना जंक्शन इलाके में जीपीओ गोलंबर के पास 68 करोड़ की लागत से ”मल्टी मॉडल हब” बनकर तैयार हो गया है। इस मल्टी मॉडल हब में नीचे नगर बस सेवा और ऊपर में ऑटो स्टैंड रहेगा। पटना जंक्शन के आसपास सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के लिए मल्टी मॉडल हब के प्रथम और द्वितीय फ्लोर पर लगभग 250 कार पार्किंग की व्यवस्था की गई है। ताजा अपडेट के अनुसार इस तीन मंजिले भवन का उद्घाटन 22 फरवरी को संभावित है।
दरअसल, पटना में जाम से निजात दिलाने के लिए मल्टी मॉडल हब पार्किंग बनाया गया है। मतलब ये हुआ कि जो भी लोग या फिर सड़क पर गाड़ी लगाते थे, वो अब इसी पार्किंग में अपनी गाड़ी को लगा सकेंगे, जिससे सड़क खाली रह सकेगी। पार्किंग की सुबिधा नहीं होने के कारण से लोग अपनी गाडी को जैसे तैसे जहाँ-तहाँ खड़ी कर देते थे इस कारन से सड़क की चौड़ाई काम हो जाती थी। वहीँ, पटना के किसी भी कोना से सवारी को लेकर आई सवारी गाड़ी भी सड़क पर ही लगा दी जाती थी। जिससे महा जाम की स्थिति बन जाती थी।
बाइक स्टैंड के लिए भी अलग जगह की व्यवस्था पर भी बात हो रही है। इस मल्टी मॉडल हब से शहर के सभी रूटों के लिए नगर बस सेवा के साथ ही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा बसों का परिचालन कराने का प्रस्ताव दिया गया है। लोग पटना जंक्शन से सब-वे के माध्यम से सीधे मल्टी मॉडल हब में आ जाएंगे। जहाँ, बस के साथ ही ऑटो मिल जाएगी। इस मल्टी मॉडल हब से पटना शहर के विभिन्न रूटों के साथ ही बिहटा, खगौल, दानापुर, हाजीपुर, राजगीर सहित आसपास के क्षेत्र के लिए बसों का परिचालन होगा।