बिहार में पैक्स चुनाव शुरू हो गए हैं और विभिन्न पदों के परिणाम भी देर रात तक आ जा रहे हैं। लेकिन इसके साथ ही चुनावी हिंसा की घटनाएं भी सामने आने लगी है। ऐसी ही एक घटना में बीती रात नालंदा में एक नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को हारे हुए प्रत्याशी के गुंडों ने गोली मार दी। बदमाशों ने नालंदा में दीपनगर थानांतर्गत मेघी नगमा पंचायत के
नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष और उनके बेटे को उनके घर में घुसकर गोली मार दी। गोली मारने से पहले बदमाशों ने दोनों को लाठी-डंडे से खूब पीटा और फिर गोली मारी।
आनन-फानन में ग्रामीणों और परिजनों ने घायल पैक्स अध्यक्ष शिवचरण प्रसाद व उनके पृत्र को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। चुनाव बाद हुई इस हिंसा की सूचना मिलते ही डीएसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस घटना स्थल पहुंची और जांच शुरू की। बाद में पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर भी जानकारी ली और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी।
पीड़ित परिजनों ने इस हमले के लिए पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर आरोप लगाया। पुलिस को दिये बयान में बताया गया कि पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित होने बाद शिवचरण प्रसाद अपने घर पहुंचे थे। विजयी परिणाम की घोषण के बाद उन्होंने घर जाने से पहले दीपनगर बाजार स्थित देव स्थलों में भगवान को नमन किया था। जैसे ही वे वहां से घर पहुंचे, हमलावर आ धमके। पहले उन्होंने लाठी-डंडों से हमला किया फिर शिवचरण प्रसाद और बचाव में आये उनके बेटे को गोली मार दी।घायल पैक्स अध्यक्ष की पत्नी स्वाति देवी ने मेघी नगमा पंचायत के मुखिया और पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर गोली चलवाने का आरोप लगाया है।