वैशाली: प्राथमिक कृषि ऋण समिति (PACS) के होने वाले चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है। इसी बीच जंदाहा प्रखंड में नाड़ी खुर्द पैक्स अध्यक्ष के लिए रविवार को सुजीत कुमार सुमन ने नामांकन दाखिल किया। रवींद्र नाथ झा प्रस्तावक और त्रिपुरारी झा समर्थक रहे। सुजीत अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे और आवश्यक कागजातों के साथ सक्षम पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।
पूर्व पुलिस अधिकारी एवं सुजीत सुमन के पिता शिवचंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि महानगर में बनी-बनाई लाखों का रोजगार छोड़कर समाजसेवा की भावना से पैक्स चुनाव लड़ने का निर्णय उनके पुत्र ने किया है। इस अवसर पर नाड़ी खुर्द के रामनरेश सिंह, रंजीत सिंह, शंकर सिंह, विकास सिंह चौहान, पूर्व मुखिया रामानंद पासवान सहित पंचायत के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि बिहार में 25.11.2024 से 05.12.2024 तक पैक्स चुनाव पांच चरणों में कराए जाएंगे। इस चुनाव में पहले से लागू आरक्षण व्यवस्था का अनुपालन होना है। सारे चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से कराए जाएंगे। राज्य में 6819 पैक्सों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु सारी तैयारियां सुनिश्चित की गई है। इस संबंध में बिहार के सभी जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त और जिला सहकारिता पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।