बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र लगातार विपक्ष के हंगामे का शिकार हो बार-बार स्थगित हो रहा है। आज सुबह का सत्र जहां हंगामे की भेंट चढ़ गया, वहीं जब दोपहर 2 बजे के बाद सदन दोबारा शुरू हुआ तो एक बार फिर नारेबाजी और हंगामा होने लगा। इसबीच विपक्षी सदस्यों और कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ने लिखने वाले मेज को पलट दिया। इसपर विस अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि अगर किसी को चोट लगी तो छोड़ूंगा नहीं, बड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही 4 बजकर 50 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी।
विधानसभा आज दूसरी बार 4.50 बजे तक स्थगित
दोपहर बाद सदन की बैठक में जैसे ही अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू हुई, विपक्षी सदस्य फिर वेल में आ गए और हंगामा करने लगे। तब स्पीकर ने उनसे अपनी सीट पर जाने को कहा। लेकिन विपक्षी सदस्य सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन के अंदर रखी लिखने वाली टेबल को पटकने लगे। ऐसा होते देख स्पीकर ने एकबार फिर सभी विपक्षी विधायकों से अपने स्थान पर जाकर बैठने को कहा और अपनी बात कहने के लिए बोला। लेकिन विपक्षी सदस्य नहीं माने।
हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों पर भड़के स्पीकर
इधर विधानसभा अध्यक्ष के बार-बार मना करने के बाद भी विपक्षी विधायक बार-बार टेबल पटकते रहे। वह टेबल को उठाकर गिराने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान जब विपक्षी विधायकों ने स्पीकर को पीठ दिखाया तो वह भड़क गए। स्पीकर ने चेतावनी दी कि अगर किसी को चोट लगी तो छोड़ूंगा नहीं, बड़ी कार्रवाई की जाएगी।