बिहार में पुलों के क्षतिग्रस्त होने का सिलसिला थम नहीं रहा। मधुबनी जिले में एक और निर्माणाधीन पुल के एक हिस्से के गिरने की खबर है। मधेपुर प्रखंड के भेजा कोसी बांध चौक से महपतिया मुख्य सड़क पर ललवारही के पास भुतही बलान नदी पर एक पुल का निर्माण करवाया जा रहा है। इसकी लंबाई करीब 75 मीटर है जिसमें आधा हिस्सा बन चुका है। बाकी आधे हिस्से का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी हिस्से का एक भाग के गिरने की खबर है।
ग्रामीणों ने बताया कि चार पिलर वाले इस पुल निर्माण के लिए दो पिलर के बीच बीम ढालने हेतु शटरिंग के दौरान यह हादसा पेश आया। गनिमत रही कि हादसे की चपेट में कोई मजदूर नहीं आया। ग्रामीणों ने पुल निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया जिसके बाद ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच जांच शुरू की है।
करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस पुल का निर्माण चार वर्षों से हो रहा है।निर्माणाधीन पुल का 25 मीटर तक का हिस्सा गिरकर क्षतिग्रस्त हुआ है। बताया जा रहा है कि नदी का जलस्तर बढ़ने से निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरा है। इसबीच सरकार ने लगातार गिर रहे पुलों को देखते हुए राज्य के सभी पुलों के निर्माण और रखरखाव का आडिट कराने का आदेश दिया है।