संसद सत्र के आज दूसरे दिन यह तय हो गया कि ओम बिरला एक बार फिर लोकसभा स्पीकर बनेंगे। विपक्ष भी इसके लिए राजी है। आज ही ओम बिरला एनडीए उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करेंगे और उन्हें निर्विरोध चुन लिया जाएगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कह दिया कि हम स्पीकर पद पर एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करेंगे, लेकिन जैसी कि परंपरा रही है, डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलना चाहिए।
कांग्रेस ने विपक्ष के लिए डिप्टी स्पीकर पद मांगा
मतलब साफ कि विपक्ष स्पीकर पद पर एनडीए कैंडिडेट को समर्थन के बदले डिप्टी स्पीकर वाली शर्त्त रख रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि विपक्ष को सरकार के साथ रचनात्मक सहयोग करना चाहिए। राजनाथ सिंह ने मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन किया और उनसे स्पीकर को समर्थन देने को कहा। पूरा विपक्ष कहता है कि हम स्पीकर का समर्थन करेंगे। लेकिन परंपरा यह है कि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलना चाहिए। राजनाथ सिंह ने कहा कि वे मल्लिकार्जुन खड़गे से वापस बात करेंगे लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है।
राजनाथ ने खड़गे से की बात, निर्विरोध चयन की कोशिश
इस तरह जो तस्वीर बन रही है उसके अनुसार मोदी 2.0 सरकार के दौरान लोकसभा अध्यक्ष रहे भाजपा नेता ओम बिरला फिर से लोकसभा अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। स्पीकर पद को लेकर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बात की है और अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से कराने की अपील की। राजनाथ सिंह ने कहा कि निर्विरोध चुने जाने की परंपरा कायम रहनी चाहिए। कांग्रेस से जुड़े नेताओं का भी कहना है कि अध्यक्ष के निर्विरोध चुने जाने की संभावना बहुत अधिक है।