पाकिस्तान ने बीती देर रात को कश्मीर से लेकर गुजरात, राजस्तान, पंजाब स्थित भारतीय सैन्य ठिकानों पर कई हमले किये। खास बात यह कि जब वह ये हमले कर रहा था, तब उसके नागरिक विमान उसके एयरस्पेस में लगातार उड़ रहे थे। उसकी मंशा थी कि भारत जवाबी हमले में उसके किसी नागरिक विमान को मार गिराए ताकि उसके बाद वह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के पास विक्टिम कार्ड खेले। लेकिन भारत ने उसके हमलों का जवाब उस समय न देकर देर रात करीब 3 घंटे बाद दिया और दिया तो ऐसा भीषण हमला किया कि उसके 4 एयरबेस तबाह हो गए। इस हमले में भारत ने पाकिस्तान के मुरीद, चकवाल, शोरकोट, और नूर खान एयरबेस को पूरी तरह नष्ट कर दिया। भारत की जवाबी कार्रवाई में नूर खान, शोरकोट, चकवाल और मुरीद एयरबेस को काफी नुकसान हुआ है। इसमें एक सी-130 समेत उसके कई लड़ाकू विमान बेकार किये गए।
नूर खान एयरबेस
रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस पर जोरदार धमाके की आवाज सुनी गई। बताया जा रहा है कि यहां भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया। नूर खान एयरबेस पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित एक सैन्य हवाई अड्डा है। यह एयरबेस पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा संचालित किया जाता है और इसका उपयोग सैन्य और नागरिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है। पहले चकला एयरबेस के नाम से जाना जाने वाला नूर खान एयरबेस इस्लामाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास है और इसे पाकिस्तान की लाइफलाइन कहा जाता है।
मुरीद एयरबेस
पाकिस्तान का मुरीद एयरबेस भी पंजाब प्रांत में स्थित है। भारत ने 1971 के जंग में यहां हवाई हमला किया था और इसे काफी नुकसान हुआ था। इस एयरबेस का इस्तेमाल ड्रोन चलाने और निगरानी के लिए किया जाता है। यहां JF-17 थंडर और मिराज जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान तैनात हैं। यह एयरबेस पाकिस्तान वायुसेना के सेंट्रल एयर कमांड के तहत आता है।
शोरकोट एयरबेस
शोरकोट एयरबेस पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के झंग जिले में स्थित एक काफी अहम सैन्य हवाई अड्डा है। यह एयरबेस इस्लामाबाद से लगभग 337 किलोमीटर दक्षिण में है और इसका नाम स्क्वाड्रन लीडर सरफराज अहमद रफीकी के सम्मान में रखा गया है। इसे रफीकी एयरबेस भी कहा जाता है। यह एयरबेस पाकिस्तान के मानव रहित हवाई अभियानों (UAV/UCAV) का एक मुख्य केंद्र है, जहां शाहपार-1 और बैराकटर TB2 जैसे उन्नत ड्रोन तैनात हैं।