एनडीए संसदीय दल की बैठक में आज बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी से काफी गदगद थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। इतना ही नहीं, जब वे प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे तो अचानक उनके पैर छूने लगे। यह देखकर पीएम मोदी ने उन्हें रोका और संभाला तथा उनका अभिवादन किया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
नीतीश ने दी पीएम मोदी को गारंटी, निश्चिंत रहिये
इस मौके पर बोलते हुए नीतीश ने कहा कि खुशी की बात है कि 10 साल से आप प्रधानमंत्री हैं और देश की सेवा की है। अब पूरा भरोसा है कि जो भी बचा काम है, अगली बार सब आप पूरा कर देंगे। जो भी हर राज्य का है, वह भी। हम लोग पूरे तौर पर सब दिन आपके साथ रहेंगे। पूरे तौर पर जो भी कुछ करेंगे, जिस तरह से भी आप करेंगे, सब अच्छा करेंगे। लोग कुछ अनाप शनाप बात बोल रहा है। लेकिन एकदम निश्चिंत रहिए। हम हमेश से आपके साथ थे और आगे भी आप ही के साथ रहेंगे
कम सीटों पर कहा, कि आगे ऐसा कुछ नहीं होगा
उन्होंने कहा, ”हमको तो लगता है कि जब अगली बार आप आइएगा न, इस बार जो लोग कुछ इधर-उधर जीत गया है, अगली बार वो सब हारेगा। हमें पूरा भरोसा है। ये सब बिना मतलब का बात गोल-मोल करके क्या किया है? उन लोगों ने आज तक कोई काम नहीं किया, कोई देश सेवा नहीं की। आपने इतनी सेवा की है। उसके बाद इस तरह हुआ है। इस बार जो मौका है, उसके बाद आगे कुछ नहीं होगा, उन लोगों के लिए कोई गुंजाइश नहीं रहेगा। वो सब लोग हारेंगे। उधर बिहार का भी सब काम हो ही जाएगा। जो कुछ बचा है, हम वो भी कर देंगे। देश का सबसे पुराना इलाका है। हम लोग पूरे तौर पर, जो आप चाहिएगा, उस काम के लिए हम लगे रहेंगे।
आज ही शपथ लेकर काम शुरू कर दीजिए
नीतीश ने आगे कहा कि बहुत अच्छा हुआ कि हम सब साथ हैं, बहुत अच्छा है। हम मिलकर चलेंगे, हम पूरा आपके साथ रहेंगे। आप पूरे देश को लेकर आगे बढ़ेंगे, यही हम लोगों को कहना है। मेरा आग्रह यही है कि जल्दी से जल्दी आपका काम शुरू हो जाए, शपथ ग्रहण हो जाए। आप इतवार को करने वाले हैं। हम तो चाहते थे कि आज ही हो जाता तो अच्छा था। जितना तेजी से काम हो जाएगा तो अच्छा है। सब बहुत अच्छा होगा। पूरे देश में इसका बहुत ज्यादा फायदा होगा। इधर-उधर कोई करना चाहे तो उसे कोई लाभ नहीं है। इसलिए आपका अभिनंदन करता हूं। सब लोग इतना खुश हैं। आपके नेतृत्व में सब लोग काम करेंगे। हम लोग सब इनके साथ रहेंगे, एक साथ होकर, जो भी करेंगे, इनकी बात को मानते हुए आगे चलेंगे।