मुख्यमंत्री #नीतीश कुमार अपने धुर विरोधी राजद की राबड़ी देवी समेत आज मंगलवार को दोबारा बतौर विधान परिषद सदस्य अपने पद की शपथ लेंगे। विधान परिषद की 11 सीटों पर सीएम नीतीश कुमार, राबड़ी देवी, शाहनवाज हुसैन, संतोष सुमन समेत कई दिग्गज नेताओं का कार्यकाल कल सोमवार 6 मई को ही पूरा हो गया। इनमें नीतीश कुमार, राबड़ी देवी और संतोष सुमन आज दोबारा विधान परिषद की सदस्यता की शपथ लेंगे।
भाजपा, जदयू और @राजद के 3—3 सदस्य
जिन ग्यारह सीटों के लिए सदस्यों को चुना गया है उनमें 3 भाजपा, 3 जदयू, 3 राजद, 1 कांग्रेस, 1 हम और 1 माले के नेता हैं। विधान परिषद सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर आज इन नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे।
अब्दुल बारी सिद्दिकी, मंगल पांडेय प्रमुख नाम
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बीजेपी की अनामिका सिंह, मंगल पांडेय, लाल मोहन गुप्ता शपथ लेंगे। आज शपथ लेने वाले बाकी जदयू नेताओं में खालिद अनवर और सैयद फैसल अली शामिल हैं। जबकि राजद से राबड़ी देवी के अलावा अब्दुल बारी सिद्दिकी और डॉक्टर उर्मिला ठाकुर विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण करेंगी।